सुसाइड अटेंप्ट के बाद सपना चौधरी ने पहली बार यूपी के बागपत में स्टेज शो किया। इस दौरान सपना के शो में प्रशासन की भारी चूक देखने को मिली। बागपत के गंगनौली गांव में उस वक्त भारी गोलीबारी हो गई जब सपना स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी। गोलीबारी में 5 और निरपुड़ा में भरी पंचायत में 2 लोगों की हत्या कर दी गई। इतना सब होने के बाद भी बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में रागनी कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस कम्पटीशन में आयोजको ने कोई खास प्रबंध नही कर रखे थे जिसकी वजह से वहां गोलीबारी हुई और 2 लोगों की हत्या हो गई।
इस दौरान हैरानी वाली बात ये देखने को मिली कि इस गोलीकांड के दौरान स्टेज पर सपना की परफॉर्मेंस नहीं रूकी। मामूली झगड़े से हुई बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोगों ने लाइसेंसी हथियार तक निकल लिए। बता दें इस शो में बहुत से लोग शराब के नशे में झूमतें हुए भी नजर आए। लड़ते हुए कई लोग तो आमने सामने भी हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि कई लोगों पर तो लाठी चार्ज भी किया गया।
इन सब को देखते हुए पुलिस प्रसाशन पर सवाल उठना तो लाजमी है। अगर इस माहौल में कोई घटना घटित हो जाती तो इसका जिम्मेदारी कौन लेता, क्या जिला प्रशासन एक और खून की होली का इंतजार कर रहा है।