Image Source: blogspot
दुनिया में ऐसी ऐसी परम्पराए और रीती रिवाज निभाए जाते है जिनके बारे में अगर हम अनजान है तो हमें वो इतनी डरा सकती है की आप के होश भी जा सकते है. सबसे पहले भारत की ही बात करें, यंहा हिन्दू धर्मावलम्बी शव को जलाते है लेकिन अगर बच्चा मरा या फिर गर्भवती, कुंवारी कन्या या फिर सर्पदंश से मृत व्यक्ति है तो उसे जलाया नही जाता है बल्कि उसे दफनाया जाता है. कंही कंही उसे(शव को) नदी में बहाया जाता है, इस सूरत में अघोरी उन शवो को निकल उनका भक्षण करते है, उनका मानना है की इससे मृत्यु का भय चला जाता है और उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान की भी प्राप्ति होती है. ऐसी ही परंपरा में पप्पुआ गिनी मलेसिया की एक जन जाती में शरीर को बांस की लकड़ी से गोद कर उसपे कलाकृति बनाने का रिवाज है जिसे की बॉडी Modification कहा जाता है, उनकी मान्यता ये है की इससे उनकी मर्दानगी साबित होती है साथ ही कंही कंही तो ऐसा कर उन्हें दो महीने के अज्ञात वास पे भी भेज दिया जाता है. बात करें मुस्लिम क्रूर रिवाज की तो मुहम्मद साहिब के पोते हुस्सैनी के मातम समारोह जिसे आशूरा ( शायद भारत में ताजिया) कहते है में अपने शरीर को जख्म देके ये ग्लानि जताई जाती है की उस समय युद्ध में उन्हें बचने के लिए हम नही थे. शिया समुदाय में ही ये रस्म निभाई जाती है. मैडागास्कर ( अफ्रीकन कंट्री) में मौत के बाद व्यक्ति को दफनाया तो जाता है लेकिन टर्निंग ऑफ़ बोन्स रिवाज के दौरान शव को फिर बहार निकला जाता है, फिर उनकी शोभा यात्रा निकली जाती है और तेज गानो के साथ नृत्य किया जाता है. http://therednews.com/News/2432/rarest-tradition-of-the-world-region-and-religion