आप यहां फेसबुक ही चलाते रह गए. और उधर पाकिस्तान में कानून की पैंट उतर गई.
अपणे को एक पुराना वीडियो हाथ लगा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का. वीडियो में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान अब्दुल हामिद डोगर नजर आ रहे हैं. साथ ही नजर आ रहे हैं कुछ काले कोट धारी. और एक सिक्योरिटी गार्ड. दोनों में पता है क्या कॉमन है? दोनों बिलो द बेल्ट खुद से परेशान हैं. पहले ये वीडियो देखिए. आगे की बात, नीचे पढ़िएगा.
हां अगर देख लिया है तो अब कमेंट्री पढ़ो. मालूम होता है कि वीडियो में जो सिक्योरिटी गार्ड है, उसकी अंदरुनी निक्कर बोले तो कच्छा चिपक गया है. ये महोदय पहले अपने चिपके कच्छे को ठीक करते हैं. फिर अब पूर्व हो चुके चीफ जस्टिस डोगर की बारी आती है. रब्बा जाने क्या वजह रही. लेकिन ऑन कैमरा उनकी पतलून सरक आई. साथ खड़े लोग हंसने लगे तो डोगर ने कानून की तरह लंबे हाथों का इस्तेमाल किया और पैंट ऊपर की तरफ सरका ली.
लेकिन तब तक ये वीडियो बन चुका था. गड़े मुर्दे और वायरल वीडियो कभी भी उखड़ आते हैं. ये वाला आज उखड़ आया. बता दें कि डोगर उस दौर में चीफ जस्टिस थे, जब परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान संभालते थे. यानी 2007 से 2009 तक. हालांकि 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, डोगर संवैधानिक तौर पर कोई चीफ जस्टिस नहीं थे, ये बस एक्टिंग वाले जज थे. क्योंकि इन्होंने जिस प्रोविजनल कॉन्स्टिट्यूशन ऑर्डर की पोस्ट की शपथ ली थी, ऐसी किसी पोस्ट के लिए कभी कोई वेकैंसी ही नहीं निकली थी. खैर फैक्ट टाइप बातें खत्म करते हैं.
और एक चीज. हादसा कभी भी हो सकते हैं. पतलून किसी की भी उतर सकती है. तो हंसिए मत. अच्छा हंस लो, कोई नहीं.