सबसे पुराने राजनीति क घराने से तालुकात रखने वाले वरुण गांधी की अवहेलना लगातार भारतीय जनता पार्टी में हो रही है. गांधी परिवार से होने की वजह से वरुण गांधी को बीजेपी में वो पद-प्रतिष्ठा नहीं मिल पा रही है जिसके वे हकदार है. उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में वरुण गांधी के समर्थक है और वे सभी ये चाहते हैं कि वरुण गांधी को बीजेपी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी आलाकमान वरुण को अनदेखा कर रही है.
ताजा मामला यूपी बीजेपी कार्यकारिणी से जुड़ा है जिसमें वरुण गांधी का नाम ही नहीं है. गुप सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बार-बार हो रही अनदेखी से वरुण गांधी बीजेपी से खासा नाराज हैं और उन्होंने गुपचुप तरीके से कांग्रेस का दामन थाम लिया है लेकिन अभी इस खबर को न कांग्रेस और न ही वरुण ने सार्वजनिक किया है. यूपी विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा होते ही इस खबर को सार्वजनिक करके वरुण गांधी और कांग्रेस दोनों मिलकर बीजेपी को तगड़ा झटका देने की मंशा में है.