सपना डांसर. एक ऐसा नाम जिसने यूट्यूब पर तहलका सा मचा दिया है. खेल ों के देश हरियाणा में अपने डांस से फेमस होने वाली सपना आज सेलीब्रिटी बन चुकी हैं. ‘सपना सॉलिड बॉडी’ वीडियो में अपने जोरदार लटके-झटकों से लाइमलाइट में आई सपना अब भोले के भजनों से लेकर नेताओं की रैलियों में भी आती हैं. आज हरियाणा में ऐसा सीन है कि सपना अगर चालीस किलोमीटर दूर के गांव में आई हों, तो भी लोग बाइक, स्कूटर या रोडवेज से उस गांव पहुंच जाते हैं. अस्सी साल के बूढ़ों तक में सपना का क्रेज है. जब सपना को बुलाया जाता है, तो पंडाल में बैठने की जगह भी नहीं मिलती. सपना नाम एक ब्रैंड बन गया है. यूट्यूब पर सपना के नाम से कुछ भी लिखो. लोग देखेंगे ही. पर समाज ये भी कहता है कि सपना फूहड़ है. हरियाणे का कल्चर नाश रही है.
पर लोग “सपना हलवा बनाते हुए, सपना का पकड़ा किसी ने हाथ, सपना की स्माइल, सपना ने पहना हरे रंग का सूट, सपना की नाक की बाली” जैसे कैप्शंस लगाकर यूट्यूब पर कुछ भी अपलोड कर रहे हैं. और वह सब हिट हो रहा है. हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में ‘छोटी सपना’ से लेकर ‘बड़ी सपना’ नाम की मॉडल्स आ गई हैं. जो सपना एक तरफ ‘फूहड़’ है, अब भजनों की CD उसी ‘फूहड़’ औरत से चलने लगी है. हर जगह सपना ही सपना है.
तो कौन है ये सपना ?
सपना हरियाणा की एक गायक और डांसर हैं. गाती कम हैं, डांस ज्यादा करती हैं. पूरा नाम है सपना चौधरी. रोहतक के एक मिडिल क्लास परिवार में पली-बढ़ी सपना अब नजफगढ़ में रहती हैं. पहले इधर-उधर प्रोग्राम होता था इनका. पिछले साल मोर म्यूजिक कंपनी ने अपने यूट्यूब पर इनके डांस का एक वीडियो अपलोड किया था: ‘सपना सॉलिड बॉडी’ के नाम से. महीने भर में ही इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा. और देखते ही देखते सपना एक स्टार बन गईं. सपना की तारीफ भी हुई और आलोचना भी. किसी ने कला के तरीके से देखा. तो किसी ने मजे लेने के तरीके से.
“सपना तेरी **** दे दे . मै दस करोड़ रूपये देण नै तैयार हूं. बहन की ***”
सपना के बारे में मुझे एक दोस्त से पता चला था. उसने कहा: “या देख कसूती छोरी के नाचै है. भई जी से आगे कति. इसकै आगे बॉलीवुड भी के करैगा.” घर जाते ही ‘सपना सॉलिड बॉडी’ सुना. सपना के साथ-साथ दूसरी डांसर्स की वीडियोज भी देखती गई. सब एक जैसे ही नाच रही हैं. पंडाल में बैठे पगड़ी बांधे मर्दों को रिझाने की कोशिशें कर रही हैं. मर्द आंख फाड़े उनके कूल्हों पर देख रहे हैं. कोई कहीं और देख रहा है. सबकी आंखों में बस छिछोरापन ही नजर आता है. लड़कियों को पैसे मिले हैं ये बर्दाश्त करने के लिए. फिर मैंने ‘सपना सॉलिड बॉडी’ का लिंक एक-दो दोस्तों को भेजा. लड़कों के रिएक्शन कुछ ऐसे थे:
“यार नाचै तो कसूता सै, पर न्यू इतने आदमियां आगै, गजब का कॉन्फिडेंस है, थोडा वल्गर नहीं हो गया यो “
“ये रंडी है. कुतिया है. गन्दी मानसिकता वाली औरत है. ये पैसे की भूखी स्टेज पर कपड़े भी उतार सकती है”
सपना की फेसबुक आईडी पर लड़के कमेंट्स पोस्ट करते हैं. एक पोस्ट पर किसी ने वीडियो अपलोड कर रखा है. वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. और वीडियो बनाने वाला कह रहा है:
“सपना तेरी **** दे दे . मै दस करोड़ रूपये देण नै तैयार हूं. बहन की ***”
पर सपना हरियाणा की पहली डांसर नहीं हैं. सपना से पहले भी औरतें नाचती रही हैं. कितनी ही आईं और गईं. लेकिन सपना जितना फेम शायद ही किसी को मिला होगा. कुछ साल पहले की फेमस राजबाला को भी पीछे छोड़ दिया. हालांकि, सपना बॉलीवुड की किसी हीरोइन की तरह नहीं दिखतीं. जीरो साइज फिगर भी नहीं हैं. पर खिलखिला कर हंसती हैं. और खुलकर नाचती हैं. शायद यूं बेबाक हंसना ही सपना को सबसे अलग करता है.
जब लोग कल्चर की बात करते हैं. तो समझ नहीं आता कि कौन से कल्चर की बात करते हैं? जहां आदमी एक औरत के कूल्हे मटकाने से मन बहला रहा है. वो कल्चर? कुछ लोगों का तर्क है कि ये औरत समाज में खुली पोर्नोग्राफी ले आयी है. इसके चलते हरियाणा का नाम देश-विदेश में बदनाम हो रहा है. एक स्टेज पर डांस करने वाली औरत प्रदेश को बदनाम कर रही है.
जब नाचने से वो ‘रांड’ हो गई, तो तोंद हिलाकर नाचते मर्द क्या हैं?
आगे पढ़ें.....
http://www.thelallantop.com/bherant/the-story-of-controversial-sapna-dancer-of-haryana-2/