
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 17 सितंबर को हैप्पी बर्थडे है. 66 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है. इसी मकसद से 17 सितंबर को पीएम मोदी गुजरात के नवसारी में 11 हजार हैंडीकैप्ड को उनकी मदद वाले इंस्ट्रूमेंट बाटेंगे. और भी बहुत कुछ मदद की जाएगी. अगर ऐसा होता है तो पीएम मोदी एक ही साथ सबसे ज्यादा हैंडीकैप्ड को मदद देने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं. गवर्नमेंट इवेंट की पूरी तरह वीडियोग्राफी कराएगी. ब्रिटेन से आने वाले गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अफसर भी इस इवेंट में मौजूद रहेंगे. इसमें तीन और रिकॉर्ड पर नजर रहेगी. पहला ये कि एक ही टाइम में हैंडीकैप्ड लोग 1000 दिए जलाएंगे. दूसरा, ठीक से सुन न पाने वाले 1000 लोगों को कान की मशीन देने का रिकॉर्ड. और तीसरा एक हजार हैंडीकैप्ड का व्हीलचेयर से व्यूह-रचना का रिकॉर्ड. एक हजार दिए पहली बार जलाए जाएंगे. व्यूह-रचना का रिकॉर्ड अमेरिका के पास है जहां 346 हैंडीकैप्ड ने ऐसा किया था. वहीं 500 लोगों को कान की मशीन देने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है. तो ये रिकॉर्ड तो वो हैं जो बनेंगे, मगर हम आपको यहां उन 11 रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जो नरेंद्र मोदी बना चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कढ़ाईदार सूट पहना था. अरे वही जिस पर उनका नाम लिखा था. उसी सूट को जब नीलामी हुई तो सबसे महंगा बिका.’नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाले सूट’ के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है. सूरत के हीरा व्यापार ी लालजी पटेल ने इसे 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था. जनधन योजना याद है. बैंक अकाउंट खोले गए. लोग लाइनों में लगे थे और 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच सबसे ज्यादा 18,096,130 करोड़ अकाउंट खोले गए और ये भी गिनीज बुक में दर्ज हो गया. साल 2014 में एलपीजी गैस के लिए मोदी ने ‘पहल’ योजना शुरू की. कैश ट्रांसफर स्कीम के तहत सेंटर गवर्नमेंट ने देशभर के 18.10 करोड़ एलपीजी कस्टमर के बैंक अकाउंट में सब्सिडी के 253 करोड़ रुपये जमा कराए. इसी के साथ पहल योजना दुनिया की सबसे बड़ी नगद सब्सिडी योजना बन गई और नाम दर्ज करा लिया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में. एक साल के अंदर ये दूसरा रिकॉर्ड था. मार्च 2013 की बात है. मोदी इलेक्शन के लिए रैलियां कर रहे थे. एक प्रोग्राम में उनका भाषण 3D तकनीक से 53 जगह दिखाया गया. और ये भाषण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया.
दिल्ली के राजपथ पर पहले इंटरनेशनल योग डे पर गिनीज बुक में 2 रिकॉर्ड दर्ज हुए है। 21 जून 2015 में राजपथ पर योग हुआ. इसमें 35, 985 लोगों ने हिस्सा लिया. दूसरा ये कि इसमें 84 देशों के लोग भी शामिल हुए.
ये रिकॉर्ड तो वो थे जो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उनके नाम से जुड़े. कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहने पर उनके नाम से जुड़े. गुजरात की स्वर्ण जयंती के दौरान 6 रिकॉर्ड दर्ज हुए.
- नवंबर 2010 में 101 घंटे और 23 मिनट लगातार गाना गाने का रिकॉर्ड. ये गाना शास्त्रीय गायिका पंचमदा ने गाया.
- पंचमदा ने ही इस प्रोग्राम में 214 राग और 271 बंदिशों को पेश किया. जो एक रिकॉर्ड है.
- दिसंबर 2010 में गुजरात यूनिवर्सिटी में 20 हजार खिलाड़ियों ने एक साथ शतरंज खेल ा.
- अप्रैल 2011 में लगातार संतूर बजाते हुए 29 राग पेश किए और रिकॉर्ड बना डाला.
- अप्रैल 2011 में 315 आर्टिस्ट ने एक साथ तबला बजाया.
- मई 2011 में 4500 आर्टिस्ट के साथ सबसे बड़ा डांस और म्यूजिक प्रोग्राम हुआ.