हिंदुस्तान की जो संसद है, बहुत दिलचस्प जगह है गुरु. माननीय जब वातावरण को बोरिंग पाते हैं तो तड़का लगा देते हैं. जैसे राग यमन के बीच भोजपुरी का धोबियउहा, जैसे गोभी की सब्जी में एक स्वादिष्ट कीड़ा, जैसे गर्म उबास हवा में रजनीगंधा की महक या फिर केएल सहगल की फिल्मों में मीका का एक अदद गाना.
कई बार सायास कोशिशों से संसद के माहौल को हल्का किया जाता है. कई बार ये मज़ा तब पैदा होता है जब नेता लोग गंभीरता से अजीबोगरीब बातें कह जाते हैं. बुधवार को ‘सेम चीज़’ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ हो गई. सदन में वह अचानक खड़े हुए और कहने लगे, ‘मेरे शेर मर गए हैं, मोदी सरकार जांच कराए और बताए कि कैसे मरे?’
नरेंद्र मोदी ने यूपी को गिफ्ट किए थे शेर
मुलायम उन शेरों की बात कर रहे थे जो उनके सूबे यानी यूपी को गुजरात से गिफ्ट में मिले थे. आपको याद होगा, प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने यूपी को दो शेर गिफ्ट किए थे. वो भी तब, जब यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश ने गुजरात से शेर मांगे थे. इन शेरों की यूपी में मौत हो गई. मुलायम सिंह यादव ने ये बात जीरो आवर में ऐसे समय उठाई, जब कुछ और ही बहस चल रही थी. मुलायम को बैठाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन वो एक उत्साही योद्धा की तरह बोलते गए. कहते गए, ‘शेरों के लिए डॉक्टर लाए गए. उनका इलाज कराया गया. फिर भी वो शेर मर ही गए.’ मुलायम सिंह तब तक जांच की मांग करते रहे जब तक पर्यावरण मंत्री अनिल दवे ने उन्हें जांच करवाने का दिलासा नहीं दे दिया.
http://www.thelallantop.com/news/mulayam-singh-yadav-says-my-lions-have-died-i-want-government-to-find-out-why/