हम सब ने ज़िंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं और आज भी देख रहे हैं पर मुश्किलों से भरा खूबसूरत सफ़र निरंतर चल रहा है और रोचक दृश्य और गंभीर भावना के "रस" की हर अंदाज़ से भरा हुआ है इसकी पहली "तस्वीर" है जो हम सबकी ज़िंदगी का ऐसा आईना है जो निरंतर हमें वह दिखा रहा है जो हम देखना चाहते हैं, उस गहरे-काले अंधेरे में । हर एक अंश जुड़ा है हर एक इंसान की गहरी भावनाओं से बिलखते,मुस्कुराते,डरते,सोते,जागते चेहरों से और शायद हर दृश्य एक-एक कर के पुनः हमारे मस्तिष्क में घर कर जाएं और ज़िंदगी के आईने के सामने हम सब खड़े होकर ख़ुद को बार-बार देखने लगें और पूछने लगें कि सफ़र मुश्किलों से भरा रहा पर कितना खूबसूरत है, हर एक कविता का ज़िंदगी में कहानी बन जाना....