नज़रों में चाहत है,
बेहिसाब इनायत है,
हर सुबह की वो पहली, पाक
फ़रमाइश है,
मुहब्बत शहर का बाशिंदा,
खुदा का एक नेक बंदा,
दिल में लिखी एक, ख़ूबसूरत
आयत है,
हाँ राहत है, हाँ राहत
है,
हर घड़ी तू राहत है |
इबादत है वो रब की, मेरी
आदत है,
दुआओं में मिल गई, मेरी
शहादत है,
रेशम के धागे की रिदा,
हर पल मै जिसपे फ़िदा,
बुझती हुई सांसों की अनदेखी
ताकत है,
हाँ राहत है, हाँ राहत है,
हर घड़ी तू राहत है |
खुशियाँ ही खुशियाँ अब तो, मेरी दावत है,
ना दिखाओ अदाएं ऐसी, मेरी तो आफत है,
गरम आग ठंडा पानी, तेरी मद भरी जवानी,
इंसा की बात क्या, फ़रिश्तों की शामत है,
हाँ राहत है, हाँ राहत है,
हर घड़ी तू राहत है |