क्यों? हंय? छक गए कि नहीं? कि अभी और चाहिए? अरे जियो की बात कर रहे हैं. कब से फ्री में चलाए जा रहे हो. हां-हां पता है अप्रैल में कराया था रीचार्ज. वो भी ‘फ्री’ ही समझो. लेकिन अब बस. बहुत हुआ लाड़-प्यार. अब रीचार्ज कराना ही पड़ेगा.
पिछले साल सितंबर मेें लॉन्च हुआ जियो छह महीने तक लगातार मुफ्त चला. इसके बाद समर सरप्राइज़ और फिर ‘जियो धन धना धन’ ऑफर आ गया. इससे तीन महीने की फिर छुट्टी हो गई. लेकिन अब समर सरप्राइज़ ऑफर की वैलिडिटी भी खत्म होने वाली है. इस महीने के आखिर तक ‘जियो धन धना धन’ भी खत्म हो जाएगा.
अभी तक जियो ने किसी नए प्रमोशनल ऑफर का ऐलान नहीं किया है. तो मानकर चलिए कि अब रीचार्ज कराना ही होगा. फिलहाल अपनी स्थिति जान लो.
समर सरप्राइज़ खत्म
समर सरप्राइज़ ऑफर में 90 दिन के लिए फ्री सर्विस दी गई थी. आपका समर सरप्राइज कब खत्म हो रहा है, ये इस पर निर्भर करता है कि आपने 303 रुपए वाला रीचार्ज कब कराया था. अपने ऑफर की वैलिडिटी जानने के लिए ‘माई जियो ऐप’ खोलिए. इसमें आपको अपने जियो नंबर से लॉग-इन करना होगा.
लॉग-इन करते ही आपको नजर आ जाएगा कि आप कौन सा ऑफर यूज कर रहे हैं और इसकी वैलिडिटी कब खत्म हो रही है. अगर आपने अप्रैल में 303 रुपए वाला रीचार्ज कराया है, तो आपका ऑफर जल्द खत्म होने वाला है.
तो वैलिडिटी खत्म होने पर क्या करना होगा
क्या क्या, रीचार्ज कराना होगा. सिंपल है. अगर आप 309 रुपए का रीचार्ज कराते हैं, तो आपको हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी. वैलिडिटी 28 दिन की होगी. वहीं ‘धन धना धन ऑफर’ में 309 रुपए में 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा दिया जा रहा है. समर सरप्राइज वाले धन धना धन ऑफर नहीं ले सकते.
धन धना धन ऑफर वालों के लिए
अगर आप धन धना धन ऑफर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पास अभी थोड़ा वक्त है. आप भी ‘माई जियो ऐप’ से अपना प्लान जान सकते हैं. jio.com वेबसाइट पर भी आपको इसकी जानकारी मिल सकती है.
http://www.thelallantop.com/news/reliance-jio-offer-is-over-now-you-have-to-recharge/