हैलो डियर काव्यांक्षी
Good morning dear ☕☕💖🌻😚
आज मै फिर शब्द मंच को धन्यवाद करना चाहती हूं,
धन्यवाद किसलिए🤔🤔🤔
अरे काव्यांक्षी तुम क्या भुलक्कड़ हो गई हो, इस मंच की वजह से एक बार फिर मेरी किताब कव्यांशी जीवन के रंग विजेता हुई है पुस्तक लेखन प्रतियोगिता में काव्यांजलि के बाद काव्यांशी ये किताब भी जल्दी ही अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी, अब याद आया ना तुम्हे 🤦
शब्द मंच का शुक्रिया , शब्द टीम का शुक्रिया , और सभी readers ka shukriya उनके बिना तो ये पॉसिबल ही नहीं होता , वहीं तो काव्यांक्षी जब मेरी कविताएं पढ़ते नहीं तो view नहीं बढ़ते फिर कैसे चुनी जाती मेरी किताब तो मेरे प्यारे सभी रीडर आप सभी का दिल से धन्यवाद आप सभी की वजह एक बार फिर मेरी किताब को winner के तौर पर चुना गया, सारे अल्फ़ाज़ कम है खुशी जाहिर करने के लिए भी और शुक्रिया के लिए भी ,
पर काव्यांक्षी सच्ची बताऊं तो जब प्रतियोगिता में पार्ट लिया तब एक बार को बैकआउट करने वाली थी, तुम्हे पता लिखने से मुश्किल काम प्रचार का है, जब किसी को read करने का लाइक का बोलो तो सामने तो हा बोलते है , पर आसानी से करते कोई नहीं , एक बार तो थक कर सोचा छोड़ो भी ये सब नहीं होता, पर जब पार्ट लिया ही है तो छोड़ा भी नहीं जाता कुछ ने तो एक बार से ही कर दिए कुछ ने तो नन्ही सी जान की जान ही खा ली थी, कुछ का ती तुम्हे क्या ही बताऊं काव्यांक्षी उन पर गुस्सा तो कभी हंसी आती थी, पाता जब poem read करने का बोला तो बोलते है इसमें id or password क्यों मांगते है, अब भई कोई भी app बिना आईडी के कैसे चलेगी, अब उसमे पासवार्ड मांगेगे ही लॉगिन करने के लिए चाहिए ही होगा बताओ भला जैसे उनसे कोई कीमती खजाना मांग लिया हो , हद तो तब हुई जब कुछ ने कहा दी ये पासवर्ड का सिस्टम हट नहीं सकता आप बोलो ना उनको की पासवर्ड ना जरूरी ही , इरिटेट होकर मैंने भी बोल दिया भाई गलती हो गई जो read करने का बोला तुम रहने ही दो app मेरे पापा ने लॉन्च किए है नहीं जो सिस्टम बदल दूं , नियम नाम की भी कोई चीज है fb insta to जैसे फोन मे ऐसे ही चल जाती है बेढ़ंगी reels या फर्जी से खबर को कर देंगे like बट जब कोई करने का बोले तो attitute की दुकान जोरो शोरो से चलती है , पर जो भी हो आखिर किताब सेलेक्ट हो ही गई thank you so much 🤗❤️🙏🙏 शब्द मंच शब्द टीम और सभी readers को जो आपने साथ दिया ओर मुझे इस काबिल समझा और बनाया की अपनी एक अलग पहचान बना सकु
अच्छा काव्यांक्षी अब बाकी की गपशप बाद में तुम्हे भी पता चला ना कितना सताते है कुछ लोग चलो अपना ख्याल रखना
काव्या