“मुक्तक”
तुझे छोड़ न जाऊँ री सैयां न कर लफड़ा डोली में।
क्या रखा है इस झोली में जो नहीं तेरी ठिठोली में।
आज के दिन तूँ रोक ले आँसू नैन छुपा ले नैनों से-
दिल ही दिल की भाषा जाने क्या रखा है बोली में॥-१
“मुक्तक” २१२२ २१२२ २१२२ २१२२
दर किनारे हो गए जब तुम किनारे खो गए थे
उस समय सोचा नहीं क्या तुम विचारे हो गए थे
चल पड़ी थी नाव रुक उठने लगी चौमुख हवाएं
छोड़ जाना था नहीं मुमकिन सहारे हो गए थे॥-२
महातम मिश्र गौतम गोरखपुरी