कानपुर में सेना भर्ती रैली सात से, कल है रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन
लखनऊ। सेना में शामिल होने के लिए लखनऊ सहित छह जिलों के 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी कानपुर में सात से 13 मार्च तक दमखम दिखाएंगे। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत सैनिक जीडी, तकनीकी, ट्रेड्समैन और क्लर्क के पदों के लिए होने वाली इस भर्ती रैली की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
सात मार्च को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रहने वाले भारतीय मूल के गोरखा भी इस रैली में हिस्सा लेंगे। उनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। वह अपने साथ सभी वांछित प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लेकर आ सकते हैं। सात से 13 मार्च तक होने वाली इस रैली में लखनऊ के अलावा कानपुर, उन्नाव, चित्रकूट और महोबा के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अब तक 41 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के निदेशक कर्नल पवन दीप सिंह बल ने बताया कि सात मार्च से कानपुर में होने वाली भर्ती का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी को बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों को 24 फरवरी से ऑनलाइन प्रवेश पत्र अपलोड करना होगा। उसका प्रिंट लेकर ही अभ्यर्थियों को रैली स्थल पहुंचना होगा। बिना प्रवेश पत्र के रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों को टोकन वितरित किए जाएंगे।