👉🏻 बसपा से निष्काषित पूर्व मंत्री ने दिल्ली में डाला डेरा
👉🏻 सपा में हो सकती इंट्री
👉🏻 बसपा में रहते हुए हारा था, चुनाव
लखनऊ। पूर्व मंत्री अनीस अहमद को बसपा नेत्री मायावती ने अनुशासन विरोधी गतविधि के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया, बसपा से निकाले गए पूर्व मंत्री ने पश्चमी उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक प्रेस कांफ्रेंस करके बसपा पार्टी और मायावती के भरोसेमन्द नेता नसुमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ खोल मोर्चा, वही मुरादाबाद में चल रही प्रेस वार्ता के दौरान बसपा नेताओ ने जम कर हंगामा किया, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बिगड़े माहौल को संभाला और प्रेस वार्ता को बीच में रोक कर पूर्व मंत्री को मौके से बहार निकाला, मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री अनीस अहमद को इसके पूर्व भी निकाला जा चूका है, उस समय अनीस अहमद ने कांग्रेस की सदस्यता ली और चुनाव के समय राहुल गांधी स्वयं बीसलपुर पहुँच कर अनीस अहमद के पक्ष में प्रचार किया।
पूर्व मंत्री अनीस अहमद ने आजकल दिल्ली में अपना डेरा डाल रखा है, सूत्रो की माने तो समाजवादी पार्टी के मुखिया, नेता जी ( मुलायम सिंह यादव), रामगोपाल यादव समेत कई वरिष्ठ सपा नेताओ से मिलकर सपा की सदस्यता एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में बीसलपुर, विधानसभा (पीलीभीत) से टिकट लेने और मज़बूत दावेदारी दिखाने के लिये प्रयत्नशील है।