फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की मुंबई के अंधेरी इलाके में एक डांस स्कूल खोलने की योजना विवाद में घिरती नजर आ रही है. एक आरटीआई कार्यकर्ता ने गुरुवार को हेमा मालिनी पर डांस स्कूल के लिए भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है. सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली को सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार हेमा
मालिनी को करोड़ों की कीमत वाली यह भूमि मात्र 70 हजार रुपये में आवंटित कर दी गई. वहीं, उन्होंने पहले आवंटित
हुई भूमि अब तक नहीं लौटाई है.
गलगली ने बताया कि हेमा मालिनी को मुंबई के पॉश इलाके में भूमि आवंटित करने का यह दूसरा वाकया है. इससे
पहले 1997 में शिवसेना-भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान भी उन्हें एक भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन वह उस
पर निर्माण नहीं करा सकीं. बताते चलें कि महाराष्ट्र सरकार ने हेमा को डांस स्कूल
खोलने के लिए ओशिवारा में 2000 वर्ग मीटर की भूमि आवंटित की थी. इससे पहले कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को
एक भूमि आवंटित की गई थी, जिसे शिव सेना और बीजेपी के विरोध के बाद लौटाना पड़ा.