महानगरी एक्सप्रेस को उड़ाने की आतंकी साजिश नाकाम
आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा चित्रकूट में हुआ है। बनारस से मुंबई आ रही महानगरी एक्सप्रेस के एस-3 कोच के शौचालय में मिला बम उच्च विस्फोटक क्षमता का निकला। इसमें ईडी विस्फोटक (एक्सप्लोसिव डेटोनेटर) का इस्तेमाल हुआ।
आठ घंटे बाद इलाहाबाद से पहुंचे बम डिस्पोजल दस्ते ने निस्क्रिय न कर पाने पर बम का विस्फोट कराया तो पूरा इलाका थर्रा गया। आरपीएफ झांसी के कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि अब ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गुरुवार शाम पांच बजे बनारस से मुंबई आरही 11094 अप महानगरी एक्सप्रेस के एस-3 कोच के शौचालय में सैदपुर खानपुर बिहार निवासी यात्री अशोक यादव की सूचना पर आरपीएफ मानिकपुर ने झोले में रखे बम को मानिकपुर स्टेशन पर बाहर निकाला। इसे प्लेटफार्म नंबर चार के पास बगीचे में रखा, जिसे बम डिस्पोजल दस्ते ने चेक किया तो वह असली बम निकला।
आठ घंटे के बाद इलाहाबाद से छह सदस्यीय दस्ते ने आकर इसे निस्क्रिय करने का प्रयास किया पर असफल रहे। जांच में आईडी विस्फोटक का इस्तेमाल मिला तो बगीचे में ही सुरक्षित विस्फोट करा दिया। इस दौरान मुंबई-हावड़ा रूट के इस स्टेशन में पौन घंटे के लिए ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। इसके विस्फोट से दो फिट का गड्ढा हो गया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है बम कितना शक्तिशाली था और ट्रेन में विस्फोट होने पर पूरी ट्रेन उड़ सकती थी।
सुरक्षा के प्रति लापरवाह मानिकपुर व आसपास के इलाकों को चुना। पूरी संभावना है कि इस ट्रेन में बम इलाहाबाद व मानिकपुर के बीच कहीं रखा गया है। कहीं न कहीं इस क्षेत्र में आतंकी संगठन से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। इस संभावना से पुलिस के बड़े अफसर भी इंकार नहीं करते पर खुलकर नहीं बोलते हैं। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि जांच कर मामले की रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। बम के कनेशन ठीक से नहीं जुड़ पाए इसलिए आतंकियों की साजिश विफल हो गई।
पूरी ट्रेन उड़ाने की साजिश थी
महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 18 बोगियां रहती है। घटना वाले दिन ट्रेन में एक हजार यात्री सवार थे। अगर चलती ट्रेन में विस्फोट होता तो पूरी ट्रेन प्रभावित होती। अमूमन ट्रेन की रफ्तार सवा सौ किमी प्रति घंटेे से ज्यादा रहती है। हालांकि जांच के बाद गुरुवार शाम को ट्रेन रवाना कर दी गई। इसकी चेकिंग सतना व जबलपुर में भी हुई।
तो जबलपुर में होता विस्फोट
महानगरी एक्सप्रेस टेन में मिले बम से रात 10 बजकर 55 मिनट पर बीप की आवाज शुरू हुई जो 11 बजकर 50 मिनट तक चली। इस दौरान यह टे्रन जबलपुर के आसपास रहती। बीप स्वत: बंद हुआ। इसके बाद तीखी बारूद की दुर्गंध इलाके में फैल गई। आरपीएफ का कहना है कि यही विस्फोट का समय था। लेकिन जगह परिवर्तन से कनेक्शन डिस्टर्व हो गए और हादसा टल गया।
अफवाहें उड़ा रच दिया बड़ी साजिश
पिछले एक पखवारे से देश के विभिन्न इलाकों में बम व आतंकी हमले की अफवाहें उड़ा आतंकियों ने गहरी साजिश रच दी।
-04:44 बजे दिन गुरुवार शाम बम की सूचना मिली।
-04:45 बजे दिन गुरुवार शाम आरपीएफ जीआरपी मानिकपुर सक्रिय हुई।
-05:05 बजे दिन गुरुवार शाम बम को ट्रेन के शौंचालय से बाहर निकाला।
-06:00 बजे दिन गुरुवार शाम तक पूरी ट्रेन की सघन तलाशी हुई।
-06:05 बजे दिन गुरुवार शाम मानिकपुर स्टेशन अधीक्षक ने झांसी कंट्रोल रूम सूचना दी।
-06:15 बजे दिन गुरुवार शाम बम डिस्पोजल यूनिट इलाहाबाद को सूचना पहुंची।
-08:00 बजे दिन गुरुवार रात इलाहाबाद से बम डिस्पोजल दस्ता रवाना।
-10:55 से 11:50 बजे दिन बम से निकली बीप की ध्वनि।
-12:40 बजे आधी रात बाद शुक्रवार को बम डिस्पोजल दस्ता पहुंचा।
-02:42 बजे आधी रात बाद शुक्रवार को टीम ने विस्फोट कराया।
-03:00 बजे तड़के जीआरपी व आरपीएफ को रिपोर्ट दी।