लखनऊ
मोहनलालगंज के सबसे व्यस्त रहने वाले गोसाईगंज तिराहे पर व्यापारी की इन्डिका कार का शीशा तोङ कर बदमाशों ने उङाये डेढ लाख रूपये नगद व दो किलो चाँदी,बगल मे बने पुलिस बूथ मे बैठे पुलिस कर्मियों को नही लगी भनक। चोरियों की वारदात पर लगाम लगाने में नाकाम मोहनलालगंज पुलिस,सोमवार को भी चोरो ने उङाई थी गोसाईगंज तिराहे से व्यापारी की मोटरसाइकिल।