कोरे कागजों को नोट बनाकर चलाता था बीटेक छात्र, पकड़ा गया गैंग
सम्भल-
पुलिस ने कोरे कागज की गड्डी को नोट बनाकर चलाने वाले गैंग को दबोचा है। गैंग का सरगना एक बीटेक छात्र है जो कोरे कागजों को नोटों की शक्ल में कट करके गड्डी बनाता था। कागजों की गड्डी के ऊपर और नीचे एक - एक असली नोट लगाकर गैंग इस गड्डी को नोट बताकर ब्याह शादी के मौके पर चला देता था।
गैंग का टारगेट वह लोग होते थे जिनके घर परिवार में कोई समारोह होता था और जिन्हें करारे नोटों की जरूरत होती थी। गैंग की गतिविधियों की भनक लगने के बाद एसएसपी ने स्पेशल को टास्क पर लगाया था। पुलिस ने गैंग सरगना बीटेक छात्र समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर इसी तर्ज पर बनाई गई सौ - सौ रुपये के नोटों की पांच गड्डियां बरामद की हैं।
एसपी सिटी डा. राम सुरेश यादव और सहायक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके बुधवार को इस घटना का खुलासा किया। एसएसपी नितिन तिवारी के आदेश पर एसओजी ने मझोला पुलिस की मदद से सद्दाम पुत्र शफीक, इकराम पुत्र इकरार निवासी मियां कालोनी थाना मझोला, मोहम्मद अनस पुत्र शरीफ निवासी ज्ञानपुर सिरोना थाना नखासा (संभल) और उसके भाई शाने आलम व प्रमोद पुत्र सुरेश निवासी सिरसा थाना रजपुरा जनपद (संभल) को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दस- दस हजार की पांच गड्डियां बरामद कीं। इन गड्डियों के ऊपर और नीचे 100-100 रुपये के असली नोट लगे थे। जबकि अंदर कागज को इस तरह से लगाया गया था कि वह असली नोट की तरह ही लगें। इसके अलावा थैले में कटे हुए कागज और रबड़ बैंड काफी मात्रा में बरामद हुए हैं।
पकड़े गए आरोपियों में मो. अनस बीटेक का छात्र है। वह दिल्ली रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। मोहम्मद अनस ही इस गिरोह को चला रहा था। मझोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पांचों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने पांचों को जेल भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में गैंग सरगना और बाकी आरोपियों ने कबूला है कि शादी व अन्य विशेष मौकों पर लोगों को नए नोटों की गड्डियों की जरुरत होती है। वह इसी मौके का फायदा उठाते थे। ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर कागज की गड्डियां लोगों को दे देते थे। पुलिस ने बताया कि कई लोगों के साथ ये गिरोह इसी तरह से ठगी कर चुका है।