कहते है धरती पर जिसका जन्म हुआ उसकी मृत्यु तय है, लेकिन एक ऐसा भी शख्स है जिसके घर का रास्ता यमराज भी भूल गए. इस शख्स की उम्र 100 -110 साल नहीं बल्कि 181 साल है, इनके आगे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी हार मान ली है. इस शख्स का नाम "महाष्टा मुरासी" है, इनका जन्म 6 जनवरी 1835 को बेंगलूरू मे हुआ है. 1903 में वे वाराणसी आ गए और 1957 से जूते-चप्पल बनाने का काम शुरू किया, लेकिन 122 साल की उम्र में वह रिटायर हो गए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार पृथ्वी पर "महाष्टा मुरासी" सबसे बुजुर्ग इन्सान है. इनके जन्म प्रमाणपत्र और पहचान पत्र की भी जांच हो चुकी है. इनका कई बार मेडिकल चेकअप भी किया जा चुका है. उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर भी हैरान है. उनकी जांच करने वाले आखरी डॉक्टर भी 1971 में मर चुके हैं. "महाष्टा मुरासी" के अनुसार उन्हें जिन्दा रहते हुए एक लम्बा अरसा बीत चुका है और तो और उन्होंने अपने परपोतों की भी मौत देखी है. बस यमराज उनका रास्ता ही भूल गए.
हम इनके 200 वें जन्मदिन की कामना करते हैं.