🙏 रिश्ते 🙏
कहते हैं रिश्ते मधुर होते हैं,
गुलाबों का उपवन और जन्नत
की हूर होते हैं.
रिश्तों के दूध में खटाई की
एक बूंद भी पड़ जाए,
तो यही मधुर रिश्ते बड़े
क्रूर होते हैं.
तब हम कितने मजबूर होते हैं,
जब अपनापन खो जाता है
और अपने अपनों से दूर होते हैं.
कुछ रिश्ते प्रेरणादायी एवं
जीवन से भरपूर होते हैं,
कुछ रिश्ते जो तोड़े नही जा
सकते दुखदायी और
मजबूर होते हैं.
रिश्तों के तानेबाने से
गुथा हुआ मानव जीवन है,
कभी नर्क की वेदना तो
कभी स्वर्ग सा उपवन है.
कहा जाता है -
रिश्तों को निभाइये,
पर क्या संभव है कि आप
एक हाथ से ताली बजाइये.
ये रिश्ते बड़ी जालिम चीज है,
जीवन में उत्थान-पतन
का बीज है.
आज मन बेचैन है
दिल में बेरूखी है,
क्या कोई सचमुच
हमारी वजह से दुखी है.
अगर मन में कोई दुविधा
हो तो साफ कर लेना,
सच्चे दिल से माफी मांगते हैं
माफ कर देना.
रिश्तों को जन्नत की
हूर बनाये रखना,
दूर से ही सही लेकिन
रिश्तों को मधुर बनाये रखना.
रिश्तों को मधुर बनाये रखना..
- नरेन्द्र जानी ( भिलाई नगर)
दिनांक- 7.6.2016 (मंगल)
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏