तेरी आने से जिंदगी की चाल बदल गयी
कभी मायूस थी जिंदगी आज हाल बदल गयी
तेरे पहले निरस थी जिंदगी,सपनो पे निर्भर थी जिंदगी
कहानियों में खोई थी जिंदगी, थक के सोइ थी जिंदगी
जब से मिला तुझसे जिंदगी, ख्याल बदल गयी
तेरे आने से जिंदगी की चाल बदल गयी
देखा पहली बार तुझे, जिंदगी गुलाबी हो गयी
पुरा दिन भागते-भागते जिंदगी, रात शराबी हो गयी
मिला जब तुझे जिंदगी की ताल बदल गयी
तेरे आने से जिंदगी की चाल बदल गयी
तुझे पाने की चाहत जिंदगी ने जगा दी
घर वालो से आफत जिंदगी ने करा दी
पाया जब तुझे जिंदगी की ढाल बदल गयी
तेरे आने से जिंदगी की चाल बदल गयी
हम मिले दो फूल खिले, फिर जिंदगी ने करवट लिये
फूल खिले किस्मत हिले,रास्ता जिंदगी ने सरपट लिये
फूल खिलने से जिंदगी में माल बदल गयी
तेरे आने से जिंदगी की चाल बदल गयी
तेरा साथ है जब, हर मुश्किल आसान होगी
तेरे मेरे बीच की, सब दुश्वारियां मिटान होगी
तेरे प्यार से मेरे जिंदगी की काल बदल गयी
तेरे आने से जिंदगी की चाल बदल गयी
✍️ स्वरचित : गौरव कर्ण (गुरुग्राम, हरियाणा)