
माधुरी दीक्षित के जाने कितने दीवाने होंगे. अनिल कपूर और संजय दत्त से उनका नाम जोड़ा गया था. लेकिन आज से करीब 23 साल पहले वह एक क्रिकेटर की दीवानी थीं.
क्रिकेटर भी कोई छोटा क्रिकेटर नहीं था. रिटायर हो चुका था और उस समय का सुपरस्टार था. उस दौर में जब भाषाई बोल्डनेस आज जैसी नहीं थी, माधुरी ने उन्हें ‘सेक्सी’ कह डाला था. वह क्रिकेटर कोई और नहीं, टीम इंडिया के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर थे.
बात अक्टूबर 1992 की है. माधुरी ने कहा था, ‘मैं तो सुनील गावस्कर के पीछे भागना चाहती हूं. वे सचमुच बड़े सेक्सी हैं.’ ‘इंडिया टुडे’ मैगजीन में उनका यह बयान छपा था. तब गावस्कर 43 साल के थे और माधुरी 25 साल की थीं. गावस्कर भी चार्मिंग पर्सनैलिटी के मालिक थे.
इसी महीने माधुरी ने एक और बयान में कहा था, ‘घर में मेरे नाज नखरे सहन नहीं होते. अगर मैं दूध पीने से मना कर दूं तो थप्पड़ तक रसीद कर देने की धमकी मिल जाती है.’