i am proud to be a girl
सही है
लेकिन इसे यूँ कहने का क्या तात्पर्य ?
तुम,तुम्हारी प्रतिभा
तुम्हारा उद्देश्य …
निःशब्द बोलते हैं
फिर ज़रूरत क्या है यूँ कहने की
कि
i am proud to be a girl
क्या यह होड़ है ?
सिद्ध करने की मंशा है
कि मैं' हूँ !
मैं यानी लड़की-स्त्री
समाज का ही एक अभिन्न अंग हो
जैसे है लड़का-पुरुष
पर वह नहीं कहता
i am proud to be a boy
उसकी अपनी क्षमताएं हैं
तुम्हारी अपनी क्षमताएं हैं
दोनों पूरक हो
पूरक होने में गर्व महसूस करो
तो एक बात है !
अन्यथा इस लड़ाई से बाहर आओ
अपने आकाश का लक्ष्य साधो
उड़ान भरो
ऊँचे ऊँचे बहुत ऊँचे जाओ
ताकि हर शख्स कहे
हमें गर्व है कि तुम तुम हो …