अस्तित्व ने दुनिया को रंगो से नवाजा है ।जिस प्रकार बरसात में इन्द्रधनुष में सात रंग होते हैं उसी प्रकार फूल भी कई रंगो के मिलते हैं इस माह में गेंदा फूल खिलने लगते हैं । जो पीला रंग का होता है बहुत ही सुन्दर दिखने वाला फूल गुच्छेदार होता है ।बगीचे में पीला रंग लिए ये फूल उस क्यारी को और सुन्दर बनाते हैं ।हर गमले व घरो के आंगन में सजते है । ये फूल सतरंगी सपने बिखरते है ।
इसका वैज्ञानिक नाम tagetes erecta है ! गेंदा (Marigold)जिसे भारत का गुलाब के नाम से जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण पुष्प वाली एक वर्षीय फसल है जिसे सुन्दरता का प्रतीक माना जाता है तथा इसके फूल अन्य फूलों से सस्ता होने के कारण बाजार में इसकी माँग भी अधिक है।
गेंदा फूल या फूल पर अनेक कविता व शायरी लिखे जा चुके है ।
जैसे-चाह नही मै सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ
चाह नहीं प्रेमिमाला के बिंध प्यारी को ललचाऊँ -------
बच्चो के पाठ्यक्रम में शामिल कविता है-
फूलों से नित हँसना सीखो
भौरो से नित गाना---------
फुलो का उपयोग हार बनाकर माल्यार्पण करने किसी का सम्मान करने शादी का मंडप या दूल्हे-दुल्हन का
हार आदि में होता है ।फिल्मो के गीत में इसका होता है
सास गारी देवे ससुर जी समझा देवे
ससुराल गेंदा फूल-------------------
गेंदा फूल के औषधि भी बनाया जाता है ।गेंदा अब अन्य रंगो मे भी खिलते है । आय के लिये इसकी खेती भी की जाती हैं जिसे बाजार में लेकर बेचा जाता है ।
सुन्दर रंग लिये अपनी पहचान बनाये
पीले लाल कत्था सफेद खिले
हर घर में लगे हैं गेंदा फूल ।
गरीबो का सहारा बन का उजियारा
मंदिरो का श्रृंगार विष्णु का हार
हर घर में लगे हैं गेंदा फूल।
बागवानी की शोभा व भव्यता
मन की ताजगी शुद्धता का प्रतीक
हर घर में लगे हैं गेंदा फूल।
गाँवो की चांदनी शहरों की लाज
लोगो का आकर्षण देश का पर्यटन
हर घर में लगे हैं गेंदा फूल।
प्रेमिका की जुल्फे प्रेमी का प्यार
अभिनेता का हार या बाराती कार
हर घर में लगे हैं गेंदा फूल।