क्या हो अगर आप किसी से अपने इश्क या नफरत का इजहार नहीं कर पा रहे हों, क्योंकि आपको अगले इंसान को खोने या उससे डांट खाने का डर हो. मगर एक फोन ऐप आपकी समस्या हल कर दे? फिलहाल एंड्रॉइड और आईओएस पर यही हो रहा है. लोग खुलकर दूसरों से दिल की बातें कह रहे हैं, बना पिटे. और ये मुमकिन कर रहा है एक नया ऐप ‘सराहा’.
आपकी न्यूज़ फीड में अगर Sarahah.com के लिंक नहीं दिख रहे, तो आप फेसबुक स्कूल में अभी प्राइमरी की ही पढ़ाई कर रहे हैं. लोगों की न्यूज़ फीड सराहा के लिंक्स से भरी पड़ी है.
डाउनलोड बाद में करना, पहले इस ऐप को जान-समझ लो.
मात्र 5 mb की फाइल है मितरों. और फिलहाल इसे 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसे डाउनलोड कर पहले इसपर अकाउंट बनाना होता है. फिर आप सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल का लिंक शेयर करें, और देखें कैसे धड़ाधड़ मैसेज आने चालू होते हैं. आप किसी को भी कुछ भी मैसेज कर सकते हैं. और अगर आप मैसेज में ही अपना नाम न लिख दें, तो किसी को मालूम नहीं पड़ेगा कि मैसेज किसने भेजा.
जैसे मुझे किसी लड़के या लड़की पर क्रश हो, तो ऐसे मैसेज कर दूं.
ये ऐप बीते जून लॉन्च हुआ. इसे बनाया है सऊदी अरब के जेन अल-अबीदीन तौफीक ने. इस ऐप की आलोचना भी की गई, कि ये ट्रोलिंग और यौन शोषण को बढ़ावा देगा. मगर तौफीक का कहना है कि भइया ब्लॉक करने की सुविधा है, ब्लॉक कर देना.
लैंडलाइन का वो जमाना याद आ गया जब कॉलर आईडी नहीं होते थे और लोग बिना नाम बताए एक दूसरे से बात करते थे. खैर, जमाना डिजिटल है और आज इस ऐप की हवा है. कम से कम तब तक, जब तक लोग इससे चट न जाएं और सब प्रेडिक्टेबल हो न जाए.
साभार : The Lallantop