इंडिया ने सीरिज के पहले टेस्ट में श्रीलंका को चौथे ही दिन 304 रन से हरा दिया. रनों के फासले के हिसाब से किसी भी विदेशी जमीन पर इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है. चौथी पारी में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए और मेजबान चौथी पारी में 245 पर ही सिमट गए. तीन टेस्ट की सीरिज में इंडिया आगे 1-0 से आगे हो गया है और कोहली की ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद से काफी सीरियस दिख रही है. बचे हुए 2 टेस्ट भी जीतने की उम्मीद है. मगर इन सब के बीच इंडिया का एक खिलाड़ी एक और बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है.
कोई भी रिकॉर्ड अटूट नहीं होता. आज नहीं तो कल, टूट कर नया रिकॉर्ड स्थापित हो ही जाता है. जिस तेजी से विराट कोहली आगे बढ़ रहे हैं, सचिन के ज्यादातर रिकॉर्ड अब कोहली की पहुंच में आते दिख रहे हैं. मगर असल में ध्यान आर अश्विन पर देने की भी जरूरत है. श्रीलंका के दौरे पर सीरीज का ये पहला टेस्ट अश्विन का 50वां था. इसी 6 साल के करियर में अश्विन ने कई धुंरधरों को पीछे छोड़ दिया है. इन 50 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. दुनिया में सबसे तेजी से अपने 250 टेस्ट विकेट ले चुके अश्विन अब सबसे तेज 300 विकेट के आंकड़े से 21 विकेट दूर हैं और अगले 5 टेस्ट में उन्हें इतनी विकेट लेनी हैं. अभी अश्विन के नाम गॉल टेस्ट में चार विकेट लेने के बाद 279 विकेट हो गए हैं. एक नजर हमारे इस कैरम बॉल स्पेशलिस्ट के अब तक के करियर पर.
डेनिस लिली और रामचंद्रन अश्विन
करीब 36 साल तक जो रिकॉर्ड कायम रहा, अश्विन ने इसे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन तोड़ा. रिकॉर्ड है अपने टेस्ट करियर के पहले 50 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का. पहले ये ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था. यही नहीं, अपने सबसे तेज 300 विकेट से अश्विन अब महज 21 विकेट दूर हैं. लिली के 300 विकेट 56 टेस्ट में आए थे. यानी ये रिकॉर्ड भी जल्द ही इस लंबे-चौडे़ स्पिनर के नाम हो सकता है. इंग्लैंड के ग्रीम स्वान इकलौते वो बॉलर हैं जिन्होंने टाइम के मामले में अश्विन से भी कम टाइम लिया अपनी 250 विकेट लेने में. जहां अश्विन ने 5 साल 95 दिन का टाइम लिया वहीं स्वान ने ये 4 साल और 345 दिनों के करियर में ही पा लिया. अश्विन तेजी से टेस्ट क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं. एक-एक करके बड़े-बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ रहे हैं. मगर इनसबके बीच एक कमजोरी जो इस स्पिनर के रिकॉर्ड्स में दिखती है वो है विदेशी जमीनों पर औसत प्रदर्शन. अभी तक ली 275 विकटों में 202 विकेट घरेलू मैदानों में लिए हैं.
लिली का ये वीडियो देखें-
अश्विन के बेस्ट पांच टेस्ट
3/81, 6/47 बनाम वेस्टइंडीज, 2011
करीब 11 साल के बाद इंडियन टीम में वो मौका था जब टीम बिना कुंबले और हरभजन के कोई टेस्ट खेल रही थी. कुंबले रिटायर हो चुके थे और हरभजन टीम से बाहर थे. साल था 2011. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर सीरिज का पहला मैच हो रहा था. इसमें डेब्यू किया था आर अश्विन ने. अपने पहले ही मैच में 9 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच भी रहे. पहली पारी में 27 ओवर फेंके और 81 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में 47 रन देकर 6 विकेट लिए और इंडिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया.
7/103, 5/95 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट चल रहा था. आखिरी और निर्णायक टेस्ट में इंडिया जीता. अश्विन ने उस टाइम विकेट लिए जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. पहली इंनिंग्स में 7 और दूसरी में 5 विकेट लेकर अश्विन ने अपने नाम ये 12 विकेट कर लिए और उन तमाम लोगों को जवाब दे दिया जो इस स्पिनर की काबिलियत पर सवाल उठाने लगे थे. चार मैचों की इस सीरिज में अश्विन ने 29 विकेट लिए औऱ मैन ऑफ द सीरिज भी रहे.
Test match No.50 for @ashwinravi99. Good luck champ! #TeamIndia
6/46 बनाम श्रीलंका, गॉल टेस्ट, 2015
वो मैच जिसमें इशांत शर्मा चल नहीं रहे थे, वरुण एरॉन अपने पहले ही स्पेल में पिट चुके थे, और हरभजन को अपने 8 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला. अमित मिश्रा के दो विकेट के अलावा एक ही इंसान था जिसने श्रीलंका की टीम को परेशान किया. 13.4 ओवर्स में 2 मेडन, 46 रन देकर 6 विकेट लिए. उस एक पारी में अश्विन में एक संपूर्ण स्पिनर दिखा था. देश से बाहर ये अश्विन का बेस्ट था.
5/32, 7/66 बनाम साउथ अफ्रीका, नागपुर, 2015
पहली इनिंग्स में इंडिया 201 रन पर सिमट गई. जवाब में अश्विन ने नई गेंद से मोर्चा संभाला क्योंकि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार थी. अश्विन ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए. तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को 215 दिन का टारगेट मिला.और इस अश्विन के हाथ फिर गेंद लगी और यहां अश्विन की करियर बेस्ट परफॉर्मेंस इंतजार कर रही थी. इस स्पिनर ने एक के बाद एक बल्लेबाज को वापिस पवेलियन भेजा. 66 रन देकर 7 विकेट लिए. इंडिया मैच जीत गया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 9 साल के गैप के बाद कोई सीरिज विदेशी धरती पर हारी.
6/55 बनाम इंग्लैंड, मुंबई, 2016
दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बॉलर बन चुके अश्विन ने अपने दम पर मैच के पहले ही दिन इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भी 9.3 ओवर के स्पेल में 15 रनों पर 6 विकेट झटक लिए.
अश्विन के कुछ और करियर रिकॉर्ड
# एक टेस्ट सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (79) लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम ही है. इससे पहले ये साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (78) के नाम था.
# अश्विन अब तक एक पारी में 10 विकेट 7 बार और 5 विकेट 25 बार ले चुके हैं.
# एक पारी में 7/59 बेस्ट है, जबकि मैच बेस्ट 13/140 है.
# 10 हाफ सेंचुरी और 4 सेंचुरी भी लगा चुका है ये तमिल खिलाड़ी
साभार : The Lallantop