फेसबुक से बड़ा तीर्थस्थल कोई नहीं है. यहां से ज्यादा गॉड कहीं नहीं मिलते. गॉड को धर्मानुसार ट्रांसलेट कर लें ये शिकायत न करें कि उनके धर्म के गॉडों को कुछ नहीं कहा गया. हमें कहा गया.
ऐसे ही टहलते हुए. शनिदेव की एक फोटो देखी. लिखा था. ‘देखते ही लिखो जय शनिदेव. 100 सेकंड में कुछ अच्छा होगा.’ मैंने लिखा और आप यकीन नहीं मानेंगे अगले 100 सेकंड के अंदर मेरे साथ सच में अच्छा हुआ. क्या-क्या हुआ? जानिए.
1. मैं ज़िंदा हूं. सांस ले रहा हूं. मेरा पेट भरा है. डेथ बेड पे नहीं हूं. वाओ मेरे साथ इतना अच्छा हो रहा है. भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया जो उन्होंने अपने एजेंट फेसबुक पर रख छोड़े हैं. जो हमसे फोटो लाइक कराते हैं. और इससे हमारी जिंदगी आसान हो जाती है.
2. भारत-पाकिस्तान में जंग नहीं हो रही. शाम तक एटम बम गिरने का चांस नहीं है. रोज़ रात को मुझे लाइट बुझाकर सोना नहीं पड़ता. टीवी चैनल के एंकरों की सारी मेहनत बेकार जा रही है. थैंक्स शनिदेव.
3. मेरा फोन चार्ज है. अगर आपका फोन पावर बैंक पर दौड़ता है तो भी चल ही रहा है. फेसबुक के जरिए ये पढ़ पा रहा हूं मतलब मोबाइल खुद का है. ये क्या कम है? हम जैसे नाकारा लोगों के पास भी ऐसी तकनीक है. जिससे हम शनिदेव की फोटो लाइक कर भविष्य संभालने की कोशिश कर रहे हैं. और क्या ही चाहिए?
4. आखिरी बार जब गिना गया था तो लगभग 1 अरब 32 करोड़ भारतीयों में 46 करोड़ के पास इंटरनेट एक्सेस था. आपके साथ ये अच्छा हुआ कि आप वो 2.85वें इंसान हैं. जिसके पास इन्टरनेट पहुंचा है.
5. सैमसंग के कितने फोन दग रहे हैं. शुक्र मनाओ तुम्हारा फोन दग नहीं गया है. 100 सेकंड क्या कम होते हैं? सोचो ये फोटो लाइक न की होती और हाथ में फोन लिए-लिए…
6. दुनिया की कुल जनसंख्या 7.4 बिलियन है. उसमें से कितने लोगों ने ये फोटो देखी होगी? कितने शनि भक्तों ने ये स्टोरी पढी होगी. आप खुशनसीब हैं. फेसबुक पर शनिदेव की फोटो लाइक करने को मिल रही है. दुनिया में हर घड़ी इतना कुछ घट रहा है. हम सब नहीं जान पाते. ये जान रहे हैं. फेसबुक ग्रुप्स का शुक्रिया.
7. मुझे एड्स नहीं है. कैंसर भी नहीं. बीपी घटता-बढ़ता है. कर्जा है, पर इतना भी नहीं कि चौबीसों घंटे काम करना पड़े. पिछले सौ सेकंड में ये भी नहीं हुआ कि एड्स की रिपोर्ट आए और मुझे पता लगे कि कैंसर है. ऐसा कैसे संभव है? क्योंकि मैंने ये फोटो लाइक की थी. आप सब भी ये कीजिए. यकीन मानिए. शनिदेव के पास और कोई काम तो बचा नहीं है. वो फेसबुक पर बैठे हैं. हमारे लाइक्स गिन रहे हैं. रिकॉर्ड रख रहे हैं.
8. और आज की दुनिया में जिसके पास इतना वक्त है कि फोटो लाइक कर, जय शनिदेव लिख 100 सेकंड वेट करते बैठा है. उसे अब और जिंदगी में क्या अच्छा चाहिए?
साभार : The Lallantopशनिदेव का गुस्सा सब जानते हैं. लेकिन वो इतने गुस्सा नहीं होते कि फेसबुक पर उनकी फोटो लाइक न करो और डेढ़ मिनट दस सेकंड के भीतर वो आपकी जिंदगी में हाहाकार मचा दें. क्यों करते हो ऐसा? प्लीज यार? थोड़ी बुद्धि लगा दिया करो. तुमको लगता है भक्ति कर रहे हो. शनिदेव अगर ये सब देखें तो गुस्सा कर ऐसी साढ़े साती फेंकेंगे कि 100 सेकंड क्या सालों लग जाएंगे समेटने में.