रामनाथ कोविंद. एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के घोषित उम्मीदवार. बाकी पार्टियों का समर्थन जुटाने के जुगाड़ में. उनका नाम सामने आते ही गूगल के टॉप ट्रेंड पर चले गए जो कभी गूगल सर्च भी नहीं किए गए थे. इसके साथ ही उनके बारे में इतने किस्म की “जानिए 10 बातें” हो चुकी हैं जिनके बारे में उनको खुद पता नहीं था. लेकिन एक चीज ऐसी हुई है जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया इमेज को झटका लगेगा. उनके नाम से इतने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज एक ही रात में बन गए हैं कि उनको गिनना शुरू करो तो कई प्रकाश वर्ष लग जाएंगे. हमको पता है हमारी बात पर यकीन नहीं आ रहा है, लो खुद ही देख लो.
#1 ट्विटर से शुरू करते हैं. बस अब आंख बंद करके गिनते जाओ. सबकी प्रोफाइल और कवर फोटो देखते जाना, उसी में सब है. लगभग सबने इनको Official Account बताया है.
#2
#3
#4
#5
#6
#7
#8
#9
#10
#11 अब फेसबुक पेज देख लो. गारंटी है यहां भी निराशा नहीं मिलेगी.
#12
#13
#14
#15
इतने सारे झुट्ठे पेज और प्रोफाइल देख लिए हो तो असली जानकारी लेने से भी कोई रोका तो है नहीं. ले लीजिए. नीचे दो हिस्सों में वीडियो लगा है. रामनाथ कोविद के बारे में छोटी बड़ी हर बात पता चल जाएगी.