योग क्या है?
जो हम शरीर को तानते
उसे ऊपर नीचे मोड़ते
आसान प्राणायाम करते
उसे स्वास्थ्य प्रदान करते
शरीर को मजबूत करते
जिस प्रकार एक बस
को दिल्ली जानी है
जाने से पहले सफाई
इंजन का देखभाल
टायर में हवा की जाँच करनी
योग का अब क्या उद्देश्य है?
उस बस का अब क्या उद्देश्य है?
योगी अब अपना दैनिक कार्य
करता ठीक है फिर आगे क्या
बस में यात्री सवार हो चुका
दिल्ली भी पहुच गयी
योग से आपने वो शक्ति
हासिल कर ली
दिल्ली बस पहुच गयी है
पर यात्री नही पहुचे
अरे यात्री तो बस में ही है
बस से नही उतर रहे है
अपना कदम नही रख रहे हैं
तो दिल्ली पहुच कर भी नही
पहुच पाए हैं ।
ठीक इसी प्रकार योगी
अपने आसान प्राणायाम में लीन है
केवल शरीर को तोड़ मरोड रहे हैं
उस शक्ति का उपयोग छलांग
लगाने में नही कर रहे हैं
योग उस पार जोड़ने का नाम है
वो योग ही क्या जो शरीर का ही
रह जाए उस पार ना ले जाए
तो योग का उद्देश्य जोड़ है
दृश्य से अदृश्य में
जो इस शरीर का नही
बस का उपयोग कर लेना
योग का उपयोग कर लेना
बस मे ही बैठे मत रहना
योग एक जोड़ है
शरीर से आत्मा का
आत्मा से परमात्मा का।
save tree🌲save earth🌏&save life❤