प्रकृति में परिवर्तन तेजी से हो रहा है। सबसे बड़ा कारण पेड़ो का विनाश है। हम वृक्ष तेजी से काट रहे हैं।दुसरा वातावरण में प्रदूषण का होना। इन्ही कारणो से प्रकृति संतुलन में नही है। वह अपना संतुलन बनाए रखने के लिए कभी बारिश करती है कभी तापमान में बढ़ोतरी करती है कहीं तेज तूफान लाती है कहीं सूखा पड़ता है।यह सब अपने को सन्तुलन में लाने का उपाय है।
बाबा वेन्गा ने भविष्यवाणी किया है कि सन 2023 में सोलर तूफान आएगा जो मानव जीवन के लिए विनाशकारी होगा। सूर्य में परिवर्तन से विकिरण में तेजी आएगा गर्मी अत्यधिक हो जाएगा। आन्धी तूफान की रफ़्तार इतनी तेज़ होगी विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ सकता है ।बाबा वेंगा के अनुसार सोलर तूफान के कारण धरती की चुंबकीय शक्ति प्रभावित होगी और इससे धरती की चाल में परिवर्तन आएगा, जोकि एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इस बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य लगभग एक दशक तक चलने वाली सापेक्ष शांति की अवधि से उभर रहा है, जिससे कि पृथ्वी पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।सोलर तूफान या सौर तूफान अगर 2023 में आता है और पृथ्वी से टकराता है तो यह बहुत विनाशकारी हो सकता है. खासकर यह बिजली कटौती का कारण बन सकता है. इससे हमारी संचार और परिवहन व्यवस्था भी असर पड़ेगा. साथ ही इससे सामाजिक अजारकता और वित्तीय संकट जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है. इतना ही नहीं अगर इस तरह का तूफान आता भी है तो इसका प्रभाव वर्षों तक महसूस किया जा सकता है और हमारे दैनिक जीवन में व्यवधान पैदा कर सकता है।
वैसे तो सन 2021 से पृथ्वी वासी कोरोना जैसे महामारी से बुरी तरह जुझा है। भूकंप व भूस्खलन का अभी अभी स्वाद चखे है। कई जगह सम्प्रदायिक दंगे भी हुए है। जो इस बात का सूचक है कि 2023 में सुनामी कहर ढायेगा ।
save tree🌲save earth🌏&save life❤