हर जगह विनाश ही विनाश
मानव नही रहे अब सेफ
उनकी करतूत से धरती
बदल रही है पोशाक
किसी दुर्घटना से पा ले निजात
पर प्रकृति का कहर
से कौन बच सकता है
"कुछ लोग पेड़ काट
रहे थे जब थक गए
उसी पेड़ की छाया में
विश्राम करने बैठ गए"
घने जंगल अब कहाँ
चीतल हिरण सिंह
भालू हाथी अब कहाँ
हमे जंगल बचाना होगा
कैसे? पौधे लगाना होगा
पौधे लगाने से कुछ नही
सुरक्षा भी करना होगा
बाड़ भी लगाना होगा
मांसाहार दोषी नहीं
शाकाहार दोषी नही
विज्ञान दोषी नही
इमारत खड़ी करना
बिल्डिंग बनाना दोषी नही
दोषी वो जो पेड़ काटता
दोषी वो जो पौधे
नही लगाता।
save tree🌲save earth🌏&save life❤