वो कौन है जिसका नसीब है ।
वो कौन है जिसका करीब है ।।
खिलखिलाता जीवन जरीब है।
उदास चेहरा बदनसीब है ।।
बिन यारी रहना तरकीब है ।
वो अमीर नही गरीब है ।।
लगे अपनो जैसा रकीब है।
उनका दर्द छुए जैसे लिव है ।।
save tree 🌲save earth🌏 &save life ♥️