हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई
आपस में हम सब भाई भाई।
जन्म लिया तो
सीने पर राम था क्या
तुम्ही को इबादत मिली थी क्या
कमर पर कृपाण था क्या
या गले पर क्रास निशां था
क्यो दिखाते हो चतुराई
आपस में हम सब भाई भाई ।
धर्म जाति के नाम लड़ते
गोली सीने में दागते
एक ही बारिश का पानी
खाते अन्न एक ही मिट्टी का
और सहते सब महंगाई
आपस में हम सब भाई भाई ।
हम हसी खुशी दीवाली
होली क्रिसमस मनाते
वो त्योहार कैसा जिसमे
जीवो की दी जाती कुर्बानी
करते मासूमो पर दबंगाई
आपस में हम सब भाई भाई।
ईश्वर ने दिया खून
सबका एक है
हमने बनाई रुपया
सबका एक है
तो क्यो नही सोचते
मानवता की भलाई
आपस में हम सब भाई भाई ।
save tree🌲save earth🌏&save life❤