दुर्घटना से देर भली
खिलने से पहले फुल
नष्ट न हो जाए कली
दुर्घटना से देर भली।
पटरी रहे समानान्तर
सकरी न हो जाए गली
दुर्घटना से देर भली।
सड़क पर बरते सावधानी
कही चढ़ न जाए बली
दुर्घटना से देर भली।
हमेशा पहने हेलमेट
मुक्का न पड़ जाए खली
दुर्घटना से देर भली।
करोगे एकाग्रता में कमी
रह जाओगे हाथ मली
दुर्घटना से देर भली।
सुरक्षित रह जायेंगे वही
जो यातायात नियमो से पली
दुर्घटना से देर भली।
save tree🌲save earth🌏&save life❤