आज जगत आराध्य मेरे प्रभु श्री अंजनी पुत्र केशरी नंदन श्रीराम प्रिय महाबीर हनुमान जी का पावन जन्म दिन है। प्रेम से बोलिए ॐ जय सियाराम, ॐ जय बजरंगबली....... जय माँ सरस्वती।
“दोहा”
जन्म दिवस है आप का, आज बीर हनुमान
चरण पवन सुत मैं पड़ूँ , ज्ञान ी गुण बलवान॥
शुभकामना बधाइयाँ, जन जन पहुँचें राम
हनुमत के हिय में बसे, लखन सिया श्रीराम॥
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी