दूर कहीं इस दुनिया में
वो बेगाना एक रहता है
बिन बोले ही
वह समझे सब
दिल मेरा यह कहता है
थाम के उसका हाथ
दुनिया को भूल जाऊं मैं
बिना झिझक अपने दिल की
हर बात उससे कर पाऊं मैं
उसके दिल में मेरे लिए
प्यार का दरिया बहता है
दूर कहीं इस दुनिया में
वह बेगाना एक रहता है
ना शर्तें हो ना समझौते
ना ख्वाहिश ना आजमाइश हो
रूह से रूह का रिश्ता हो
मेरा दर्द वही तो समझता है
दूर कहीं इस दुनिया में
वह बेगाना एक रहता है