shabd-logo

जिन्दगी मेरे घर आना

22 दिसम्बर 2021

24 बार देखा गया 24

  ओ जिंदगी मेरे घर आना,
 अकारण ही मौत के घाट
उतार दी जाने वाली हर लड़की को,
हर औरत को,
हर बच्ची को ,
और हर  स्त्री गर्भ को तुम बचानाl
ओ  जिंदगी मेरी  घर  आना,
जींस पहनने पर बेटी को मार दे,
ऐसे  बाप को तुम सबक सिखाना
ओ जिंदगी मेरे घर आना
इतनी  उत्कृष्टसंस्कृति, योग,  अध्यात्म, ज्ञान विज्ञान जिसका संपूर्ण विश्व लोहा मानता  हो, ऐसे देश में जब कपड़ों को लेकर हत्याएं   हो
और जब ऐसे खोखले विचारधारा के समाचार विदेशी पृष्ठभूमि पर पहुंचते हैं  तो उनके जेहन में भारतीयों की निकृष्ट छवि बनना स्वाभाविक हैl
कितने और कितने खोखले हैं हम और हमारे विचार कितना दोगलापन हमारी सोच   मे भरा हुआ हैl
भारत में स्त्रियों को  देवीकी तरह पूजा जाता है एक ऐसी देवी जो पुरुष रूपी ईश्वर के समक्ष उसकी  हर इच्छाओं, भावनाओं को तुष्ट करने के लिए सदैव बलिवेदी पर रखी गई होl
भारत में औरतों की स्थिति केवल  बली बकरे के जैसी है बलि देने से पहले इसे विधिवत पूछा जाता है फिर
अपने स्वार्थ  सिद्धि के लिए... कभी  गर्भ में कभी  जिस्म की आग  बुझाने के लिए, कभी अपने सम्मान के लिए और कभी उसके वस्त्रों के लिए बिना किसी संकोच के
  सहर्ष बलिदान कर दिया जाता है
और यह समाचार सुनकर ,पढ़कर हर बार हम और हमारा समाज   मौन रह जाता हैl कोई फर्क नहीं पड़ता किसी को न हीं ऐसी घटनाओं के लिए कोई आंदोलन करता न हीं  धरने  पर बैठताl
परंतु ऐसी घटनाएं  पढ़, सुनकर मेरी आत्मा फट जाती है,
कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि  परशुराम की तरह  फरसा उठाकर धरती सभी कुत्सित मानसिकता वाले पुरुषों से विहीन कर  दूंl परंतु मेरी यह सोच भी श्मशान वैराग्य की तरह ही है, कुछ देर बाद  मैंभी सब कुछ भूल जाती हूं और अपने काम करने लग  जाती हूl
क्योंकि मैं जानती हूं मैं चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती
जीवन के इस क्षेत्र में   मैं हर बारस्वयं को अकेला  पाती हूं हूं, मैं जानती हूं कि लीक से हटकर चलने वाले को समाज में कोई स्थान नहीं मिलता हैl सच बोलने  वाला सच के लिए लड़ने वाला हमेशा समाज में दबाया और प्रताड़ित किया जाता हैl  या संदेह के घेरे में जकड़ कर घुटने के लिए मजबूर कर दिया जाता हैl
फिर चाहे सरकार हो या आम जनता अपने खिलाफ बोलने वाले को अपनी मुट्ठी  के शिकंजेमें कसकर जकड़ देना चाहती हैl अंततः मजबूरन सभी किंकर्तव्यविमूढ़ की  भांति सब कुछ देख सुनकर मौन साधना में लीन रहने में ही अपनी भलाई समझते हैंl
पर क्या यह जिंदगी वास्तव में कोई जिंदगी है खुद के लिए खाना, खुद के लिए  कमाना,खुद के लिए जीना और 1 दिन नाली के कीड़े की तरह मर जानाl
यह सोच कर मैं अक्सर अपराध बोध से ग्रस्त रहती हूंl और जिंदगी से कहती हूं "ओ जिंदगी मेरे घर आना"!


28
रचनाएँ
"मन के उद्गार"
0.0
मन के उद्गार नामक इस पुस्तक में मैं ने, नारी, समाज ,भावनाओं, कुप्रथाओं को संदर्भ मे रख कर ।अपनी काव्य रचनाओं को संग्रहित किया है ।
1

रहस्यमई मेकअप

23 अक्टूबर 2021
3
0
2

<div>एक नकाब चेहरे पर</div><div> श्रृंगार का जो ओढतीं</div><div> सौंदर्य की नित नयी</div><

2

बेटी की मां

23 अक्टूबर 2021
1
0
0

<div>क्यों बेटे की मां इस जग में </div><div>हर पल सम्मानित होती है</div><div> जिसने बेटी क

3

गौरैया

23 अक्टूबर 2021
1
0
0

<div>मेरे घर के आंगन में कल</div><div> खेल रही थी गौरैया</div><div> मुझको ही तो बुला रही थ

4

"बेटी की माँ"

19 दिसम्बर 2021
1
1
2

<div align="left"><p dir="ltr">बेटे की माँ ही जग में, <br> क्यों सम्मानित होती है।<br> जिसने बेटी को

5

मन के दरवाजे के पीछे

19 दिसम्बर 2021
1
0
2

<div align="left"><p dir="ltr">कितनी ही ख्वाहिशों को, <br> सहेज कर<br> परत दर परत<br> रख दिया है मैं

6

जिन्दगी मेरे घर आना

22 दिसम्बर 2021
0
0
0

<div align="left"><p dir="ltr"> ओ जिंदगी मेरे घर आना,<br> अकारण ही मौत के घाट<br> उतार द

7

यूं ही कट जाएगा सफर

22 दिसम्बर 2021
2
1
2

<div align="left"><p dir="ltr">हाथों में मेरे तेरा हाथ हो, <br> सुख हो या द

8

बादलों के पार

23 दिसम्बर 2021
0
0
0

<div align="left"><p dir="ltr"> अंधकार भरे इस जंगल से, <br> ले चलो उस पार, <br> प्रियतम

9

बादलों के पार

23 दिसम्बर 2021
0
0
0

<div align="left"><p dir="ltr"> अंधकार भरे इस जंगल से, <br> ले चलो उस पार, <br> प्रियतम

10

मैं स्त्री हूँ

23 दिसम्बर 2021
2
1
2

<div align="left"><p dir="ltr">""मैं स्त्री हूं"</p> <p dir="ltr">हां, मैं स्त्री हूं,<b

11

जख्म

25 दिसम्बर 2021
1
1
0

<div align="left"><p dir="ltr">जिंदगी बड़ी जालिम<br> जीने नहीं देती<br> जहर भी खुशी से<br> पीने नहीं

12

जख्म

25 दिसम्बर 2021
1
1
1

<div align="left"><p dir="ltr">जिंदगी बड़ी जालिम<br> जीने नहीं देती<br> जहर भी खुशी से<br> पीने नहीं

13

"शापित चाँद"

28 दिसम्बर 2021
0
0
0

<div align="left"><p dir="ltr">" शालिनी रसोई के काम निपटा कर जब खाली हुई तो उसे एहसास हुआ कि आज गर्म

14

ममता

29 जनवरी 2022
1
0
0

आंखों में प्यार का सागर , सीने में दर्द समंदर लेकर भटक रही वह तन्हा सी अपनों में भी वह दर-दर कृषकाय निबल अबला सी वह अंतर्मन को धिक्कार रही करुण रुदन सुन बालक का सीने से ममता की धार बही वह ममता

15

मेरा हाँथ थाम लो

17 मार्च 2022
0
0
0

तन्हाइयों में,अकेले में गमों के मेले में खो ना जाऊं मैं कहीं जिन्दगी के झमेले में जीवन के हर मोड पे तुम मेरा नाम लो ऐ हमदम, ऐ हमराही मेरा हाँथ थाम लो । हो यौवन का प्यार या प्रौढा की तकर

16

एक अजनबी

23 मार्च 2022
0
0
0

वो अजनबी दिल की गहराइयों में अपना घर बना गया दूर जाते जाते न जाने कैसे पास आ गया तन्हाइयों में जिसको तलाशती थी मैं मन में उसकी सूरत तराशती थी मैं वह अक्स उभर कर

17

"आईना"

23 मार्च 2022
0
0
0

आईना जो शक्लें दिखाता हैरूह से कहां रूबरू करवाता है ?दिखती है केवल परछाइयां उसमेंअसलियत को वह भी छुपाता हैकाश कोई आईना हो जहां मेंजो मुझे सच बता सकेकौन हूँ,क्या पहचान है मेरीमुझे मेरी खूबी दिखा सकेदेख

18

दूर कहीं इस दुनिया में

2 अप्रैल 2022
1
1
0

दूर कहीं इस दुनिया में वो बेगाना एक रहता है बिन बोले ही वह समझे सब दिल मेरा यह कहता है थाम के उसका हाथ दुनिया को भूल जाऊं मैं बिना झिझक अपने दिल की हर बात उससे

19

प्रियतम

2 अप्रैल 2022
1
0
0

अंधकार भरे इस जंगल से, ले चलो उस पार, प्रियतम ले चलो उस पारl वहां जहां संगम होता है, धरती और गगन का l वहां जहां मौसम होता है, खुशियों और चमन का l बादलों के पार, जहां न हो कोई बंधन, जहां

20

जिन्दगी एक किताब है

4 अप्रैल 2022
0
0
0

यह दुनिया खूबसूरत बेहिसाब है रंगों से भरी जिंदगी की एक किताब है कुछ गहरे, कुछ उजले, चटकीले रंग है कोई पृष्ठ जिंदगी के बेरंग है दुख से रंगा कोई पृष्ठ अंधकार सा किसी में खुशियां भी बेहिसाब ह

21

आक्रोश स्वयं पर

5 अप्रैल 2022
1
1
0

किस पर करे हम आक्रोश परिस्थितियों पर या स्वयं पर परिस्थितियां जो हमारे बस में न थी और खुद से लड़ने की मुझ में हिम्मत न थी पर अब समय आ गया है आक्रोश करने का खुद पर अपनी कुंठाओं पर अपनी कमजोरी पर औ

22

नया आसमान

6 अप्रैल 2022
1
1
2

जिंदगी रुक सी गई मंजर ठहर सा गया हैl दूर से जो दिख रहा, क्या वह नया आसमां है? क्या नयी हवा वहां, क्या नई उमंग है? जिंदगी को सजा दे फिर से, क्या वो नए रंग हैं? स्वप्न देखती रही स्वप्न देखती रही एक नए

23

गुजरा हुआ पल

7 अप्रैल 2022
1
1
2

वक्त के आगे तो सब कुछ छूट जाता है गुजरा हुआ पल कहां लौट के आता है जी लो जी भर के जिंदगी यारो यह प्यार भरा लम्हा हमेशा याद आता है वो गुजरा हुआ पल कहाँ लौट के आता है वह लड़ना झगड़ना वह रूठना मनाना छ

24

झूठी शान

9 अप्रैल 2022
0
0
0

कहते हम सब स्वतंत्र हैं, पर कितने परतंत्र रहे। कहते हम सब आगे बढे, पर कितने पीछे रहे। कहते अपनी सँस्कृति प्यारी, यहीं हमारी शान है। पर हो गए पश्चिम के दीवाने, उसपर बसती जान है। अपनी मनमोहक संस्कृति क

25

द्रौपदी

9 अप्रैल 2022
2
2
2

सभ्य सभा में हुआ आज एक अनर्थ भारी अपनों के समक्ष अपनों से ही लज्जित होती थी एक नारी थे पांच पति उस सभा बीच पांचों के पांचों मौन रहें यह कठिन कुठाराघात हृदय में कोमल हृदया कैसे सहे

26

जिन्दगी कहाँ रुकतीं है

5 मई 2022
1
0
2

दर्द और प्यास में अपनो की तलाश में जिन्दगी कहाँ रुकती है जीत और हार में नफरत और प्यार मे जिन्दगी कहाँ रूकती है वर्षा और बाढ में सूखे की मार में जिन्दगी कहाँ रुकती है चलती रहती है यह आखिरी साँस त

27

माँ

8 मई 2022
0
0
0

मां एक ऐसा शब्द जो स्वयं में ही पूर्ण जिस में सारा संसार निहित है गर्भ में 9 महीने तक संतान को रखकर अपने तन का सर्वस्व नवजीवन के निर्माण में लगा देती है संतान की भूख प्यास तकली

28

माँ

8 मई 2022
1
0
0

शान्त और बीहड मग में , एक छाया चलती जाती है। पलकों से छलके जो मोती , हाँथों से मलती जाती है। सिंहिंन की भाँति रही जग में, जिस नन्हे बालक की खातिर। सिंह सदृश दहाड रहा , बन गया वही जग में शातिर।

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए