प्यार इंसान की फितरत में शामिल होता है, क्योंकि प्यार पाकर इंसान अच्छा महसूस करता है. सुकून मिलता है. इस वजह से हर किसी को अपने प्यार की तलाश रहती है. प्यार हथियार भी बन सकता है, इसके बारे में कोई नहीं सोचता. चीन और पाकिस्तान ने इंडियन आर्मी के अफसरों को फंसाने के लिए प्यार को ही हथियार बनाया है. इंडियन आर्मी के लिए ये चेतावनी वाली खबर है. इंडियन एजेंसी की ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक पाक और चीन की एजेंसिया इंडियन आर्मी के अफसरों को फंसाने के लिए लड़कियां का इस्तेमाल कर रही हैं. ये लड़कियां प्यार का ढोंग करके इंडियन आर्मी की जानकारी जुटाने में लगी हैं. ये लड़कियां अफसरों से पहले दोस्ती करती हैं, फिर प्यार और सेक्स के ज़रिए उनका विश्वास जीतने की कोशिश करती हैं.
इंडिया टुडे ने अपने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट किया है कि इंडियन एजेंसियों ने इस बारे में इंडियन आर्मी के अफसरों को एक अलर्ट जारी कर सावधान रहने को कहा है. उन्हें अपने साथियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान और चीन की एजेंसियों ने फर्राटेदार उर्दू और अंग्रेजी बोलने वाली लड़कियों को इस काम के लिए लगाया है. इस घटिया हरकत को देखकर लगता है कि युद्ध जीतना शायद शरीर की जरूरतों से जीतने से ज्यादा आसान है.
इस तरह फंसाया जा रहा है
पाकिस्तान और चीन की खुफिया एजेंसियां इस बात पर नज़र बनाए हुए हैं कि इंडियन अफसर इंटरनेट पर कहां-कहां विज़िट करते हैं. सोशल मीडिया पर किन लोगों से संपर्क में रहते हैं, किससे बात करते हैं. चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अफसर दुश्मनों के खास रडार पर हैं. ये ख़ुफ़िया एजेंसियां पॉर्न वेबसाइट के डेटा भी खंगाल रही हैं. ताकि उन जवानों को भी फंसाया जा सके, जो पॉर्न साइट पर जाते हैं.
इस तरह फंसाना है आसान
रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी एजेंसियां अपने टारगेट चुन लेने के बाद उर्दू बोलने वाली पाकिस्तानी लड़कियों या फिर अंग्रेजी बोलने वाली चीनी लड़कियों को काम पर लगा देती हैं. ये लड़कियां अफसरों से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क साधती हैं. दोस्ती करती हैं. विश्वास में लेने के बाद फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिसके बाद किसी रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप या फिर मॉल में अपने टारगेट से मिलती हैं. प्यार और अपनापन दिखाकर उनकी पार्टनर बन जाती हैं. उनका ये जाल यहीं तक नहीं रहता, बल्कि वो सेक्शुअल फेवर देने की बात करने लगती हैं. इससे मिलना मिलाना आसान हो जाता है. ये शातिर लड़कियां अफसरों की सारी लोकेशन और उनकी हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर लेती हैं. हर एक जानकारी पर नज़र बनाए रहती हैं.
कथित प्यार और दोस्ती ये लड़कियां ऐसा दिखाती हैं जैसे वो अबतक अकेली थीं. उन्हें अपनी जिंदगी गुजारने के लिए पार्टनर चाहिए था. ऐसे जाल में कोई भी फंस सकता है. क्योंकि ये इंसानी ज़रुरत है, हर कोई अपनी जिंदगी में एक साथी चाहता है. पार्टनर चाहता है, जिससे वो अपनी बातें, अपनी जिंदगी शेयर कर सके. लेकिन ये आर्मी के साथ हो रहा है. देश की सुरक्षा उनसे जुड़ी है. तब आर्मी के लोगों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होती है. ऐसे में लोग उनसे ये सब उम्मीद नहीं करते. इसमें कोई शक नहीं कि जवानों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होती है. लेकिन इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि वो भी इंसान हैं, जिन्हें प्यार की ज़रूरत है. उनकी भी सेक्शुअल लाइफ होती है.
ये कहा देना बिल्कुल गलत होगा कि सेक्स के चक्कर में जवान फंस जा रहे हैं. अगर सिर्फ सेक्स की बात होती तो जवानों को फंसाने के लिए लड़कियां पूरा चक्रव्यूह नहीं रचती. उन्हें दोस्ती और प्यार का नाटक करने की ज़रुरत नहीं होती. इसमें कोई दोराय नहीं कि पाकिस्तान और चीन का ये प्लान बेहद घटिया और नीच है.
साभार : The Lallantop