shabd-logo

विदेशी बहू स्वदेशी संस्कार

22 फरवरी 2022

128 बार देखा गया 128

विदेशी बहू स्वदेशी संस्कार

  रेवती जी चिंता के साथ-साथ डरी भी हुई थीं जब से उनके बेटे भारत का फोन आया था फोन पर उसने कहा कि, वह अपनी पत्नी लिजा के साथ हमेशा के लिए भारत आ रहा है अब वह उनके साथ ही रहेगा। अपने बेटे की बात सुनकर रेवती जी ख़ुश होने के स्थान पर चिंता में पड़ गई कि,वह अपनी विदेशी बहू के साथ कैसे रहेंगी जिसकी परवरिश विदेश में हुई है जो पाश्चात्य संस्कृति में रंगी होगी वह इस छोटे से शहर में भारतीय संस्कारों को मानने वाले अपने सास-ससुर के साथ कैसे रहेंगी वह तो विदेशियों के कपड़े पहनेंगी मैं अपनी बहू को ऐसे कपड़ों में कैसे देख पाऊंगी यहां के लोग क्या कहेंगे यही सब सोच-सोच कर रेवती जी की चिंता बढ़ती जा रही थी।

रेवती जी अपने घर के बाहर गार्डन में बेचैनी से टहल रही थीं तभी उनके पति सुरेश वहां आ गए उन्होंने रेवती के चेहरे की परेशानी को भांप लिया वह उनके पास आकर हंसते हुए बोले

" क्या बात है मैडम आज आप बहुत परेशान लग रही हैं"??

"जब बात परेशानी की है तो परेशान होना लाजिमी ही है" रेवती जी ने झल्लाकर जबाव दिया।

" ऐसी क्या परेशानी आ गई जिसने तुम्हें इतना परेशान कर दिया है हमें भी तो आपकी परेशानी का कारण पता चले"? सुरेश ने हंसते हुए पूछा

"आपको हंसी आ रही है और मेरी जान निकली जा रही है" रेवती जी ने गुस्से में कहा।

" अच्छा चलो अब मैं गम्भीर हो गया अब बताओ क्या बात है जो तुम इतनी चिंता कर रही हो"? सुरेश ने गम्भीर लहज़े में पूछा।

" भारत अपनी विदेशी पत्नी के साथ यहां आ रहा है" रेवती जी ने चिंतित स्वर में कहा।

" अरे तुम्हारा लाडला बेटा तुम्हारे पास आ रहा है और तुम खुश होने के स्थान पर परेशान हो रही हो तुम तो उसकी याद में आसूं बहाती रहती हो अब जब वह तुम्हारे पास आ रहा है तो तुम्हें परेशानी हो रही है कैसी मां हो जो अपने बेटे के आने पर ख़ुश नहीं दुखी हो रही हो" सुरेश जी ने आश्चर्यचकित होकर पूछा

" आप मेरी चिंता का कारण समझ ही नहीं रहें हैं" रेवती जी ने झल्लाकर कहा।

" जब तुम कुछ बताओगी तभी तो मैं समझूंगा" सुरेश जी ने मुस्कुराते हुए कहा।

" भारत हमेशा के लिए अपनी पत्नी के साथ हमारे पास रहने आ रहा है मैं कैसे एक विदेशी बहू के साथ रह पाऊंगी कहां वह इतनी पढ़ी-लिखी बड़ी कम्पनी में कार्यरत है और विदेशी माहौल में पली-बढ़ी है वह मेरे जैसी कम पढ़ी-लिखी सास के साथ कैसे रह पाएगी जो मुझे पसंद होगा वह उसे पसंद नहीं होगा और जो उसे पसंद होगा वह मैं पसंद नहीं करूंगी इस तरह तो हमारा घर कुरूक्षेत्र का मैदान बन जाएगा। इसमें बेचारा हमारा बेटा दो लोगों के बीच में पिसकर रह जाएगा यही सोच-सोच कर मैं चिंता कर रहीं हूं और मेरा मन भी डर रहा है" रेवती जी ने चिंतित स्वर में अपने मन की परेशानी को व्यक्त किया।

" हो सकता है कि, जैसा तुम सोच रही हो वैसा कुछ न हो बहू हमारे भारतीय संस्कृति और संस्कारों को मानने वाली हो वह तुम्हारे साथ एक भारतीय बहू की तरह रहे" सुरेश जी ने गम्भीरता से कहा।

" आप भी कैसी बातें कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि,वह भारतीय संस्कारों को मानने वाली होगी ईश्वर न करे अगर वह कहीं विदेशी रंग में ही रंगी रही तो हमारा बूढ़ापा बर्बाद हो जाएगा हम तो कहीं के भी रहेंगे लोगों के ताने अलग से सुनना पड़ेगा लोग क्या कहेंगे कि, मैं दूसरो को संस्कारों की शिक्षा देती थी आज हमारे अपने बेटे के कारण हमें दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा और हम कुछ कर भी नहीं सकते" रेवती जी ने गम्भीर लहज़े में जवाब दिया।

तभी कम्पाऊण्ड में एक टैक्सी आकर रुकी रेवती जी और सुरेश ने चौंककर उधर देखा तभी कार का दरवाजा खुला भारत कार से बाहर आया और उसने दूसरी तरफ़ के दरवाजे को खोला रेवती जी सांस रोके उतरने वाले को देख रही थीं।तभी रेवती ने देखा कि,कार में से एक बहुत ही सुन्दर औरत साड़ी पहने मांग में सिंदूर सजाए साड़ी का पल्लू अपने सिर पर रखे बाहर आई रेवती जी उस सौंदर्य की मूर्ति को देखती रह गई वह तो पूरी तरह एक भारतीय बहू की साज-सज्जा किए हुए थी।तभी भारत ने उसे इशारे से कुछ बताया तब वह धीरे-धीरे चलते हुए रेवती जी के पास आई और उनके कदमों में बैठ गई और बहुत ही श्रद्धा से अपने दोनों हाथों से उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लिया।
रेवती जी यह सब देखकर स्तब्ध मुद्रा में खड़ी रह गई उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि, उनके सामने जो लड़की खड़ी है वह कोई विदेशी लड़की है वह तो पूरी की पूरी भारतीय संस्कारों से युक्त एक भारतीय बहू लग रही थी।

" रेवती कहां खो गई बहू को आशीर्वाद नहीं दोगी" सुरेश जी की आवाज़ सुनकर रेवती जी चौंककर संभल गई और उन्होंने झुकाकर बहुत प्यार से अपनी बहू को उठाकर अपने गले से लगा लिया उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन यह खुशी के आंसू थे।

" अब यहीं खड़े रहने का इरादा है कि,बहू को गृहप्रवेश भी करोओगी" सुरेश जी ने हंसते हुए कहा।
रेवती जी ने जल्दी से अपने आंसू पोंछे और कहा,

" बहू तुम यहीं खड़ी रहो मैं आरती का थाल लेकर आती हूं" इतना कहकर वह अंदर चली गई थोड़ी देर बाद जब वह आई तो उनके हाथ में आरती का थाल था उन्होंने लिजा की आरती उतारी और अपने हाथों में पहने हुए सोने के कंगन उतारकर लिजा के हाथों में पहना दिया और उसको पकड़कर घर के अंदर ले गई।

तभी घर में काम करने वाली माला मिठाई लेकर वहां आ गई रेवती ने लिजा का मुंह मीठा कराया और उसकी बलाएं लेने लगी उन्होंने लिजा के सिर से पैसे वार कर माला को दे दिया।रेवती जी की खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि जो वह सोच रही थी वैसा कुछ भी नहीं था। तभी उनके बेटे भारत ने बताना शुरू किया, "लिजा को भारत और भारतीय संस्कृति और संस्कारों से बहुत प्यार और लगाव है उसने मुझसे शादी भी इसी शर्त पर की थी कि, मैं अमेरिका में नहीं बसूंगा अपने देश भारत में रहूंगा।अभी एक सप्ताह पहले ही मेरा अमेरिका की कम्पनी से कांटेक्ट समाप्त हुआ तो लिजा ने कहा कि,अब हम अमेरिका में नहीं भारत चलकर अपने परिवार के साथ रहेंगे और हम लोग हमेशा के लिए आप लोगों के पास चले आए मां आप मुझे माफ़ कर दीजिए मैंने आपका बहुत दिल दुखाया है मैंने बिना आप लोगों की इजाजत लिए शादी कर ली और अमेरिका में बसने का फैसला कर लिया था इसके लिए मैं बहुत शर्मिन्दा हूं" भारत ने रेवती जी के पैरों के पास जमीन में बैठते हुए कहा और उनकी गोद में सिर रख दिया।

" भारत मैंने तुझे माफ़ कर दिया क्योंकि तूने मुझे लिजा जैसी बहू लाकर दी है मैं शायद इतनी अच्छी बहू अपने लिए नहीं ढूंढ पाती" रेवती जी ने हंसते हुए कहा।

"मां आप मेरा कोई दूसरा नाम रख दीजिए जो आपको पसंद हो" लिजा ने धीरे से कहा।

" मेरी बहू गायत्री मंत्र की तरह पवित्र, निर्मल और भारतीय गुणों से परिपूर्ण है इसलिए मैं आज से तुम्हें गायत्री कहूंगी" रेवती मुस्कुराते हुए लिजा के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा लिजा भी भारत के साथ ही जमीन में रेवती के कदमों में बैठी हुई थी। अपने दोनों बच्चों के प्यार, अपनेपन और संस्कार को देखकर रेवती की चिंता ख़त्म हो गई उनके दिल का डर भी गायब हो गया था। उनके चेहरे पर स्वाभिमान की चमक साफ़ दिखाई दे रही थी आज उन्हें अपने दिए हुए संस्कार पर गर्व का अनुभव हो रहा था। वैसे भी भारतीय संस्कार पूरे विश्व में अपनी एक अलग गरिमा बनाए हुए है यह भारतीय संस्कार की शक्ति ही थी जिसने लिजा जैसी विदेशी लड़की को भारतीय संस्कार से ओत-प्रोत कर दिया और वह अपने देश को छोड़कर भारत में अपने पति भारत के साथ रहने आ गई।

डॉ कंचन शुक्ला
स्वरचित मौलिक
5/8/2021


23
रचनाएँ
Kanchan Shukla की डायरी ( दैनंदिनीं)
0.0
मैं अपनी डायरी में अपनी कहानियों को संग्रहित कर रही हूं यह डायरी मैंने भी पहले ही लिखना प्रारम्भ कर दिया था अब प्रतियोगिता के लिए लिख रहीं हूं।
1

बिना कुछ कहे सच जीत गया

8 फरवरी 2022
3
1
1

बिना कुछ कहे सच जीत गया सुचिता की ससुराल में आज पहली रसोई थी अषाढ़ का महीना था आज सुबह से ही रिमझिम फुहारों ने पूरे वातावरण को सोंधी खुशबू से महका दिया था। सुचिता की सास ने कल ही उससे कह दिया थ

2

उस रात की कहानी

9 फरवरी 2022
6
2
3

उस रात की कहानी आज शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी बारिश के साथ साथ तेज़ हवाएं भी चल रहीं थीं रह-रह कर बिजली कड़क रही थी बारिश को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आज प्रलय ही आ जाएगी।इ

3

रेत का घरौंदा ( झूंठे रिश्तों से मुक्ति)

10 फरवरी 2022
3
1
1

रेत का घरौंदा (झूंठे रिश्तों से मुक्ति) " मैंने तुमसे क्या कहा था ना, मीरा को बेवकूफ़ बनाकर शीशे में उतारना बहुत आसान है।तुम बेवज़ा डर रही थीं,अब मीरा हमारे बच्चे को पालेगी और हम दोनों जीवन का आ

4

हाथ की लकीरें

11 फरवरी 2022
2
1
2

" मां पंडित जी आए हैं"मीनू ने अपने मां से कहा और पंडित जी को बैठने के लिए कहकर कालेज जाने के लिए निकलने लगी। तभी पंडित जी ने कहा" बिटिया कहां जा रही हो?? तुम्हारी मां ने तुम्हारा हाथ दिखाने के लिए मुझ

5

मृगतृष्णा

12 फरवरी 2022
0
0
0

मृगतृष्णा मेधा जब घर लौटी तो आज भी दरवाजे पर ताला लगा हुआ था ताला देखकर मेधा गुस्से से भर उठी वह सोचने लगी समीर आज भी नहीं आया जबकि उसने कहा था कि,वह आज ज़रूर लौट आएगा। मेधा ने ताला खोला

6

प्यार का इज़हार

13 फरवरी 2022
0
0
0

प्यार का इज़हार " जिस दिल में प्रेम होता है उस मन में मदद की भावनाएं सागर की लहरों की तरह हिलोरें लेती हैं " यह तथ्य इस कहानी की नायिका स्वाति के व्यक्तित्व पर पूर्णरुपेण लागू होती है यह कहानी स

7

ग़लत फैसले का अंज़ाम

14 फरवरी 2022
1
1
1

गलत फ़ैसले का अंज़ाम " मैंने अच्छी तरह सोच लिया है वैभव मैं यहीं अमेरिका में ही रहूंगी मुझे भारत लौटकर नहीं जाना है जाॅन कह रहा था अगर मैं चाहूं तो कम्पनी में स्थाई रूप से नौकरी कर सकती हूं। इस

8

जब दोबारा हाथों में रची मेंहदी

15 फरवरी 2022
5
1
2

जब दोबारा हाथों में लगी मेंहदी राघवेन्द्र जी का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ था ग़ुलाब, बेला, चम्पा और मोंगरें के फूलों से पूरा वातावरण महक रहा था उनकी इकलौती बेटी रति की शादी की रस्में चल रही थीं।

9

अपना गांव अपना देश

16 फरवरी 2022
0
0
0

अपना गांव अपना देश " तुम भारत क्यों जाना चाहती हो उस देश में क्या रखा है स्वार्थ, बेईमानी,लालच, विश्वासघात के अलावा वहां कुछ नहीं है वहां आज भी लड़कियों को उतनी स्वतंत्रता नहीं मिली है ज

10

डर एक भ्रम

17 फरवरी 2022
0
0
0

सुहानी बहुत ही हंस मुख बच्ची थी उम्र लगभग 10 साल वह अपनी मां के साथ रहतीं थीं मां के अतिरिक्त उसके आगे पीछे कोई नहीं था पर अपने सरल और हंसमुख स्वभाव के कारण कालोनी के सभी लोग उसे बहुत पसंद करते थे। सु

11

मन में दबी अधूरी ख्वाहिश

18 फरवरी 2022
0
0
0

मन में दबी अधूरी ख्वाहिश नीरा अपनी अधूरी ख्वाहिश को पूरा करना चाहती थी लेकिन वह जानती थी कि, उसके माता-पिता उसकी उस अधूरी ख्वाहिश को कभी पूरा नहीं होने देंगे नीरा अपने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मे

12

गुलाबी ख़त

19 फरवरी 2022
1
1
0

गुलाबी ख़त पता नहीं वह सपना था भ्रम!! सलोनी अपने हाथ में पकड़े हुए उस गुलाबी ख़त को बार-बार पढ़ रही थी। उसने अपनी आंखों को अपनी हथेलियों से मला फिर पढ़ने लगी पर ख़त के शब्दों में कोई बदलाव नहीं आया। स

13

अनचाहे मेहमान ने दी प्यार की सीख

20 फरवरी 2022
1
1
2

अनचाहे मेहमान ने दी प्यार की सीख सौरभ की कार न्यूयॉर्क की सड़क पर दौड़ रही थी सौरभ को ध्यान ही नहीं था कि वह अपनी ही धुन में कार की स्पीड बढ़ाता जा रहा है अचानक एक मोड़ पर आते ही उसकी कार

14

प्यार की दस्तक (प्यार किया नहीं जाता हो जाता है)

21 फरवरी 2022
2
0
0

प्यार की दस्तक (प्यार किया नहीं जाता हो जाता है) जया जैसे ही ट्रेन में चढी ट्रेन रेंगने लगी उसने अपने भैया (मामा जी के बेटे) को हाथ हिलाकर विदा किया, " जया अपना ध्यान रखना और लखनऊ पहुंचे ही फोन करना अ

15

विदेशी बहू स्वदेशी संस्कार

22 फरवरी 2022
2
1
0

विदेशी बहू स्वदेशी संस्कार रेवती जी चिंता के साथ-साथ डरी भी हुई थीं जब से उनके बेटे भारत का फोन आया था फोन पर उसने कहा कि, वह अपनी पत्नी लिजा के साथ हमेशा के लिए भारत आ रहा है अब वह उनके साथ ही

16

मैं वापस जा रहा हूं

23 फरवरी 2022
3
1
2

मैं वापस जा रहा हूं " सेजल तेरे पति कहीं दिखाई नहीं दे रहें हैं आज तुम लोगों की शादी की सालगिरह है और पतिदेव पार्टी से नदारद हैं" सेजल की एक सहेली ने सेजल से कहा। " कोई इमरजेंसी केस आ गया होगा

17

तुम्हारा आखिरी संदेश

24 फरवरी 2022
0
0
0

तुम्हारा आखिरी संदेश बाहर तूफ़ानी रफ़्तार से हवाएं चल रही थी बिजली भी रह-रहकर कड़क रही थी मूसलाधार बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था मोबाइल का नेटवर्क भी गायब हो गया था। कनक घर काम

18

अपने देश और अपनो की यादें

25 फरवरी 2022
0
0
0

अपने देश और अपनो की यादें मिहिर की नींद आज जल्दी ही खुल गई उसे लगा बाहर बारिश हो रही है कमरे की खिड़कियां बंद थीं इसलिए दिखाई नहीं दे रहा था उसने बगल में सो रही अपनी पत्नी जेनिफर की ओर द

19

भूली दास्तां फिर याद आ गई

26 फरवरी 2022
0
0
0

भूली दास्तां फिर याद आ गई दस दिनों से लगातार बरसता हो रही थी आज जाकर सूर्यदेव ने दर्शन दिए गायत्री जी ने अपने घर काम करने वाली दुलारी की बेटी रानी जो अपनी मां के साथ अकसर गायत्री जी के घर आती थ

20

मैं लौटकर आऊंगा

27 फरवरी 2022
1
1
0

मैं लौटकर आऊंगा मुग्धा के हाथ से रिसीवर छूटकर गिर गया वह स्तब्ध खड़ी रही उधर से हेलो, हेलो की आवाज आ रही थी तभी हाल में मुग्धा का देवर पवन आ गया उसने स्तब्ध मुद्रा में अपनी भाभी को खड़े देखा और

21

जब मन की सभी आशाएं हुई पूरी

28 फरवरी 2022
0
0
0

जब मन की सभी आशाएं हुई पूरी आज आराधना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था उसके चेहरे की मुस्कान उसके मन की खुशी का इज़हार कर रही थी। उसकी आंखों के सामने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ जिन पर सफ़ेद बर्फ़ की चा

22

पाणिग्रहण खुशियों की सौगात

1 मार्च 2022
2
1
2

पाणिग्रहण खुशियों की सौगात शादी की सभी तैयारी हो गई थी बाहर रिमझिम फुहारों ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया था तभी रमेश जी को पंडितजी की आवाज सुनाई दी। " कन्या के माता-पिता को बुलाइए वह यहां आकर

23

हम साथ साथ हैं

2 मार्च 2022
1
1
1

" प्रभास तुम्हें इतना उदास और परेशान नहीं होना चाहिए जिंदगी में उतार चढाव तो आते ही रहते हैं ऐसी स्थिति हमें हमारे साहस और अपनो की पहचान कराते हैं। सामने उन फूलों को देखो कैसे मुस्कुराते हुए अप

---

किताब पढ़िए