shabd-logo

मृगतृष्णा

12 फरवरी 2022

33 बार देखा गया 33

  
मृगतृष्णा

मेधा जब घर लौटी तो आज भी दरवाजे पर ताला लगा हुआ था ताला देखकर मेधा गुस्से से भर उठी वह सोचने लगी समीर आज भी नहीं आया जबकि उसने कहा था कि,वह आज ज़रूर लौट आएगा। मेधा ने ताला खोला और अंदर आकर सोफे पर पर्स फ़ेंक कर वही बैठ गई उसकी झल्लाहट बढ़ती जा रही थी ।

मेधा सोच-सोच कर परेशान हो रही थी कि,समीर अकसर 10-15 दिनों के लिए कहां जाता है जब मेधा उससे पूंछती तो कहता की वह किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है इसलिए इस प्रोजेक्ट पर जो टीम काम कर रही है उनके साथ सर्वे के लिए बाहर जाना पड़ता है। शुरू-शुरू में तो मेधा को बुरा नहीं लगता था पर कुछ समय बाद उसे कुछ अटपटा लगने लगा जब इस विषय पर उसने समीर से पूछा तो समीर ने आफिस के प्रोजेक्ट का बहाना बना दिया।

मेधा आज बहुत ही विचलित लग रही थी उसे अपने देश और अपनो की बहुत याद आ रही थी मेधा का सर दर्द से फटा जा रहा था उसने एक कप चाय बनाई और पीने लगी तभी उसके फोन पर लगातार दो तीन मैसेज आया उत्सुकता वश चाय पीते हुए मेधा ने मैसेज खोला इस समय शाम गहराने लगी थी मैसेज को देखते ही मेधा के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी उसने जल्दी जल्दी मैसेज पढ़ा मैसेज के साथ कुछ तस्वीरें भी थीं उन तस्वीरों में समीर किसी विदेशी औरत की बाहों में था एक तस्वीर में वह औरत और उसके साथ दो बच्चों की तस्वीर भी थी जो समीर को किस कर रहे थे उन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि,वह औरत और बच्चे समीर की पत्नी और बच्चे हैं।मैसेज में स्पष्ट लिखा भी था कि,यह औरत समीर की पत्नी मार्ग्रेट है यह दोनों बच्चे समीर के ही बच्चे हैं।मैसेज पढ़ और तस्वीरों को देखकर मेधा को समझ आ गया की समीर हर 15 दिन बाद कहां जाता है।

समीर का सच जानकर मेधा को स्वयं पर ही गुस्सा आ रहा था समीर से शादी करने के लिए उसके घर के सभी लोगों ने मना किया था क्योंकि उन लोगों का कहना था कि,वह लोग समीर के विषय में कुछ नहीं जानते वह अमेरिका में नौकरी करता है यह बात भी स्वयं समीर ने बताई थी वह सच कह रहा है या,झूंठ बोल रहा है यह कोई नहीं जानता था।समीर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने अमेरिका से भारत आया था समीर का दोस्त मेधा की सहेली का भाई था। अपनी सहेली के भाई की शादी में मेधा समीर से मिली थी।समीर की स्मार्टनेस को देखकर मेधा उससे प्रभावित हो गई थी वैसे भी मेधा को विदेशी रहन-सहन बहुत पसंद था इसलिए भी वह समीर की ओर आकर्षित हुई थी जब समीर को पता चला कि,मेधा एक अमीर खानदान की इकलौती बेटी है और उसके माता-पिता उसे बहुत प्यार करते हैं तो वह भी मेधा के आगे पीछे घूमने लगा।समीर यह अच्छी तरह से जान गया था कि,मेधा किसी एन आर आई से शादी करने के सपने देख रही है इसलिए भी वह मेधा के साथ प्रेम का नाटक करने लगा मेधा समीर के झूंठे प्यार के जाल में फंस गई और अपने माता-पिता को भी मजबूर कर दिया कि,वह मेधा की शादी समीर से कर दें।न चाहते हुए मेधा के माता-पिता को मेधा की बात माननी पड़ी।मेधा के माता-पिता ने अपनी बेटी के प्यार में मजबूर होकर अपनी बेटी का विवाह समीर से कर दिया शादी में समीर को मेधा के माता-पिता ने बहुत पैसा दिया उनका कहना था कि,अगर समीर भारत में रहता तो वह मेधा को हर सुख-सुविधा का सामना और गहने देते लेकिन अब जबकि मेधा को अमेरिका जाना है तो उसके माता-पिता ने कैश पैसे ही दे दिए थे। जिससे अमेरिका जाने के बाद मेधा अपनी पसंद से जो चाहे ख़रीद सके, अमेरिका आने के बाद जितने भी पैसे मेधा के पापा ने दिए थे समीर ने उससे अपना नया साइड बिजनेस शुरू कर दिया साथ-साथ वह नौकरी भी करता रहा।

मेधा ने भी एमबीए किया था तो उसे भी नौकरी मिल गई जिंदगी की गाड़ी अच्छी तरह जीवन की पटरी पर दौड़ने लगी थी।लेकिन अमेरिका आने के बाद मेधा ने एक बात महसूस की थी कि,समीर हर महीने 8-10 दिनों के लिए आफिस के काम का बहाना बनाकर घर से गायब रहता था।मेधा ने इस बारे में पूछा था पर कोई सार्थक जबाव नहीं मिला था हर बार प्रोजेक्ट का बहाना ही सामने आता था और आज अमेरिका आने के दो साल बाद मेधा को समीर के धोखे का पता चला।

समीर ने बहुत ही चालाकी से यह सब काम किया था मेधा पराए देश में कुछ कर भी नहीं सकती थी। समीर की बेवफ़ाई का पता चलते ही मेधा के सब्र का बांध टूट गया जो दो साल से मेधा ने बांध रखा था आज वह फूट-फूट कर रो पड़ी थोड़ी देर रोने के बाद जब मेधा शांत हुई तो उसने अपने आंसू पोंछे और सीधे उस पते पर पहुंची जहां समीर अपनी विदेशी पत्नी के साथ रहता था।वहां पहुंचकर मेधा ने घर की घंटी बजाई दरवाजा समीर ने ही खोला अपने सामने मेधा को देखकर समीर हड़बड़ा गया वह कुछ कहता उससे पहले ही मेधा ने एक जोरदार थप्पड़ समीर के मुंह पर जड़ दिया और गुस्से में दांत पीसते हुए कहा।

" समीर मैं नहीं जानती थी कि, मैंने एक धोखेबाज और मक्कार आदमी से प्यार किया है तुमने मेरी भावनाओं का मज़ाक उड़ाया है मैं तुम्हें कभी क्षमा नहीं कर सकती लेकिन तुम यह न समझना की मैं तुम्हें इतनी आसानी से छोड़ दूंगी मैं तुम्हें तुम्हारे धोखाधड़ी के लिए सज़ा दिलवा कर रहूंगी।अब मैं यहां नहीं रह सकती मैं अपने देश अपने लोगों के बीच वापस जा रही हूं।मैंने अपनी मिट्टी और अपने संस्कारों के साथ गद्दारी की इसलिए सज़ा तो मुझे मिलनी ही चाहिए थी जो ईश्वर ने मुझे दे दी है"

मेधा के चिल्लाने की आवाज सुनकर मार्ग्रेट भी अन्दर से बाहर निकल आई अपने सामने मेधा को देखकर वह घबरा गई क्योंकि समीर ने उसे मेधा के विषय में सब कुछ पहले ही बता दिया था। मेधा के पैसे से ही समीर ने अपनी विदेशी पत्नी के लिए घर खरीदा था मेधा के क्रोध को देखकर मार्ग्रेट भी डर गई मेधा ने मार्ग्रेट को भी खूब खरी-खोटी सुनाई।
मार्ग्रेट ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि उसने मेधा को समझाने की कोशिश की पर मेधा घायल शेरनी की तरह दहाड़ रही थी मेधा का क्रोध देखकर मार्ग्रेट मौन हो गई।

मेधा ने अपने पैसे समीर से मांगे पर समीर ने स्पष्ट कह दिया कि, "उसके पास कोई पैसे नहीं हैं तुम्हारे पास ऐसा कोई सबूत भी नहीं है कि, मैंने तुम्हारे पैसे लिए हैं अगर तुम्हें मेरी दूसरी पत्नी बनकर रहना है तो रहो वरना तुम यहां से जा सकती हो मैंने तुम्हें कोई धोखा नहीं दिया तुमने स्वयं को धोखा दिया है तुमने मेरे बारे में जानने की कोशिश क्यों नहीं की जबकि तुम्हारी सहेली के भाई को मेरे विषय में सब पता था तुम तो मुझसे शादी करके अमेरिका आना चाहती थी तुम्हें मुझसे नहीं अमेरिका की रंगीनियों से प्यार था अब तुम अमेरिका की रंगीनियों में ख़ुश रहो इतना चिल्लाने की जरूरत नहीं है तुम्हारे चिल्लाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि मार्ग्रेट मेरी लीगल पत्नी है यहां तुम यह साबित नहीं कर सकती की तुम मेरी पत्नी हो इसलिए जो जैसा चल रहा है चलने दो" समीर ने बेशर्मी से कहा और घर के अन्दर चला गया।

मेधा थके कदमों से अपने घर की ओर चल पड़ी घर पहुंचकर वह निढाल होकर सोफे पर गिर पड़ी वह बहुत देर तक रोती रही फिर उसके चेहरे पर दृढ़ता के भाव दिखाई देने लगे उसने भारत फ़ोन मिलाया और रोते हुए अपने पापा को समीर की सच्चाई के विषय में बताया मेधा के पापा यह सुनकर दुखी हो गए लेकिन फिर संभलकर बोले  "बेटा समीर ने अपने घर के दरवाजे तुम्हारे लिए बंद कर लिए हैं पर तुम्हारे पापा के घर का दरवाजा आज भी तुम्हारे लिए खुला हुआ है तुम एक मृगतृष्णा के पीछे भाग रही थी अब जबकि तुम्हारा भ्रम टूट गया है तो तुम भारत लौट आओ"

अपने पापा की बात सुनकर मेधा की आंखों से आंसूओं की बरसात होने लगी उसने रूंधे स्वर में कहा " पापा मुझे क्षमा कर दीजिए मैंने आपकी बात नहीं मानी अब मेरी आंखों से विदेशी चकाचौंध का पर्दा हट गया है मैं यह अच्छी तरह से समझ गई हूं कि, मृगतृष्णा के पीछे भागने से प्यास नहीं बुझती बल्कि व्यक्ति स्वयं ही प्यास बुझाने की लालच में प्यासा रह जाता है इसलिए मैं अपने देश और आपके पास आ रही हूं"

" बेटी सुबह का भूला अगर शाम को अपने घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते मैं तुम्हारे लौटने का इंतज़ार करूंगा" मेधा के पापा ने कहा और फ़ोन रख दिया।

मेधा अपने देश जाने की तैयारियों में लग गई क्योंकि अब मृगतृष्णा का भ्रम टूट चुका था।

डॉ कंचन शुक्ला
स्वरचित मौलिक
12/8/2021


23
रचनाएँ
Kanchan Shukla की डायरी ( दैनंदिनीं)
0.0
मैं अपनी डायरी में अपनी कहानियों को संग्रहित कर रही हूं यह डायरी मैंने भी पहले ही लिखना प्रारम्भ कर दिया था अब प्रतियोगिता के लिए लिख रहीं हूं।
1

बिना कुछ कहे सच जीत गया

8 फरवरी 2022
3
1
1

बिना कुछ कहे सच जीत गया सुचिता की ससुराल में आज पहली रसोई थी अषाढ़ का महीना था आज सुबह से ही रिमझिम फुहारों ने पूरे वातावरण को सोंधी खुशबू से महका दिया था। सुचिता की सास ने कल ही उससे कह दिया थ

2

उस रात की कहानी

9 फरवरी 2022
6
2
3

उस रात की कहानी आज शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी बारिश के साथ साथ तेज़ हवाएं भी चल रहीं थीं रह-रह कर बिजली कड़क रही थी बारिश को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आज प्रलय ही आ जाएगी।इ

3

रेत का घरौंदा ( झूंठे रिश्तों से मुक्ति)

10 फरवरी 2022
3
1
1

रेत का घरौंदा (झूंठे रिश्तों से मुक्ति) " मैंने तुमसे क्या कहा था ना, मीरा को बेवकूफ़ बनाकर शीशे में उतारना बहुत आसान है।तुम बेवज़ा डर रही थीं,अब मीरा हमारे बच्चे को पालेगी और हम दोनों जीवन का आ

4

हाथ की लकीरें

11 फरवरी 2022
2
1
2

" मां पंडित जी आए हैं"मीनू ने अपने मां से कहा और पंडित जी को बैठने के लिए कहकर कालेज जाने के लिए निकलने लगी। तभी पंडित जी ने कहा" बिटिया कहां जा रही हो?? तुम्हारी मां ने तुम्हारा हाथ दिखाने के लिए मुझ

5

मृगतृष्णा

12 फरवरी 2022
0
0
0

मृगतृष्णा मेधा जब घर लौटी तो आज भी दरवाजे पर ताला लगा हुआ था ताला देखकर मेधा गुस्से से भर उठी वह सोचने लगी समीर आज भी नहीं आया जबकि उसने कहा था कि,वह आज ज़रूर लौट आएगा। मेधा ने ताला खोला

6

प्यार का इज़हार

13 फरवरी 2022
0
0
0

प्यार का इज़हार " जिस दिल में प्रेम होता है उस मन में मदद की भावनाएं सागर की लहरों की तरह हिलोरें लेती हैं " यह तथ्य इस कहानी की नायिका स्वाति के व्यक्तित्व पर पूर्णरुपेण लागू होती है यह कहानी स

7

ग़लत फैसले का अंज़ाम

14 फरवरी 2022
1
1
1

गलत फ़ैसले का अंज़ाम " मैंने अच्छी तरह सोच लिया है वैभव मैं यहीं अमेरिका में ही रहूंगी मुझे भारत लौटकर नहीं जाना है जाॅन कह रहा था अगर मैं चाहूं तो कम्पनी में स्थाई रूप से नौकरी कर सकती हूं। इस

8

जब दोबारा हाथों में रची मेंहदी

15 फरवरी 2022
5
1
2

जब दोबारा हाथों में लगी मेंहदी राघवेन्द्र जी का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ था ग़ुलाब, बेला, चम्पा और मोंगरें के फूलों से पूरा वातावरण महक रहा था उनकी इकलौती बेटी रति की शादी की रस्में चल रही थीं।

9

अपना गांव अपना देश

16 फरवरी 2022
0
0
0

अपना गांव अपना देश " तुम भारत क्यों जाना चाहती हो उस देश में क्या रखा है स्वार्थ, बेईमानी,लालच, विश्वासघात के अलावा वहां कुछ नहीं है वहां आज भी लड़कियों को उतनी स्वतंत्रता नहीं मिली है ज

10

डर एक भ्रम

17 फरवरी 2022
0
0
0

सुहानी बहुत ही हंस मुख बच्ची थी उम्र लगभग 10 साल वह अपनी मां के साथ रहतीं थीं मां के अतिरिक्त उसके आगे पीछे कोई नहीं था पर अपने सरल और हंसमुख स्वभाव के कारण कालोनी के सभी लोग उसे बहुत पसंद करते थे। सु

11

मन में दबी अधूरी ख्वाहिश

18 फरवरी 2022
0
0
0

मन में दबी अधूरी ख्वाहिश नीरा अपनी अधूरी ख्वाहिश को पूरा करना चाहती थी लेकिन वह जानती थी कि, उसके माता-पिता उसकी उस अधूरी ख्वाहिश को कभी पूरा नहीं होने देंगे नीरा अपने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मे

12

गुलाबी ख़त

19 फरवरी 2022
1
1
0

गुलाबी ख़त पता नहीं वह सपना था भ्रम!! सलोनी अपने हाथ में पकड़े हुए उस गुलाबी ख़त को बार-बार पढ़ रही थी। उसने अपनी आंखों को अपनी हथेलियों से मला फिर पढ़ने लगी पर ख़त के शब्दों में कोई बदलाव नहीं आया। स

13

अनचाहे मेहमान ने दी प्यार की सीख

20 फरवरी 2022
1
1
2

अनचाहे मेहमान ने दी प्यार की सीख सौरभ की कार न्यूयॉर्क की सड़क पर दौड़ रही थी सौरभ को ध्यान ही नहीं था कि वह अपनी ही धुन में कार की स्पीड बढ़ाता जा रहा है अचानक एक मोड़ पर आते ही उसकी कार

14

प्यार की दस्तक (प्यार किया नहीं जाता हो जाता है)

21 फरवरी 2022
2
0
0

प्यार की दस्तक (प्यार किया नहीं जाता हो जाता है) जया जैसे ही ट्रेन में चढी ट्रेन रेंगने लगी उसने अपने भैया (मामा जी के बेटे) को हाथ हिलाकर विदा किया, " जया अपना ध्यान रखना और लखनऊ पहुंचे ही फोन करना अ

15

विदेशी बहू स्वदेशी संस्कार

22 फरवरी 2022
2
1
0

विदेशी बहू स्वदेशी संस्कार रेवती जी चिंता के साथ-साथ डरी भी हुई थीं जब से उनके बेटे भारत का फोन आया था फोन पर उसने कहा कि, वह अपनी पत्नी लिजा के साथ हमेशा के लिए भारत आ रहा है अब वह उनके साथ ही

16

मैं वापस जा रहा हूं

23 फरवरी 2022
3
1
2

मैं वापस जा रहा हूं " सेजल तेरे पति कहीं दिखाई नहीं दे रहें हैं आज तुम लोगों की शादी की सालगिरह है और पतिदेव पार्टी से नदारद हैं" सेजल की एक सहेली ने सेजल से कहा। " कोई इमरजेंसी केस आ गया होगा

17

तुम्हारा आखिरी संदेश

24 फरवरी 2022
0
0
0

तुम्हारा आखिरी संदेश बाहर तूफ़ानी रफ़्तार से हवाएं चल रही थी बिजली भी रह-रहकर कड़क रही थी मूसलाधार बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था मोबाइल का नेटवर्क भी गायब हो गया था। कनक घर काम

18

अपने देश और अपनो की यादें

25 फरवरी 2022
0
0
0

अपने देश और अपनो की यादें मिहिर की नींद आज जल्दी ही खुल गई उसे लगा बाहर बारिश हो रही है कमरे की खिड़कियां बंद थीं इसलिए दिखाई नहीं दे रहा था उसने बगल में सो रही अपनी पत्नी जेनिफर की ओर द

19

भूली दास्तां फिर याद आ गई

26 फरवरी 2022
0
0
0

भूली दास्तां फिर याद आ गई दस दिनों से लगातार बरसता हो रही थी आज जाकर सूर्यदेव ने दर्शन दिए गायत्री जी ने अपने घर काम करने वाली दुलारी की बेटी रानी जो अपनी मां के साथ अकसर गायत्री जी के घर आती थ

20

मैं लौटकर आऊंगा

27 फरवरी 2022
1
1
0

मैं लौटकर आऊंगा मुग्धा के हाथ से रिसीवर छूटकर गिर गया वह स्तब्ध खड़ी रही उधर से हेलो, हेलो की आवाज आ रही थी तभी हाल में मुग्धा का देवर पवन आ गया उसने स्तब्ध मुद्रा में अपनी भाभी को खड़े देखा और

21

जब मन की सभी आशाएं हुई पूरी

28 फरवरी 2022
0
0
0

जब मन की सभी आशाएं हुई पूरी आज आराधना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था उसके चेहरे की मुस्कान उसके मन की खुशी का इज़हार कर रही थी। उसकी आंखों के सामने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ जिन पर सफ़ेद बर्फ़ की चा

22

पाणिग्रहण खुशियों की सौगात

1 मार्च 2022
2
1
2

पाणिग्रहण खुशियों की सौगात शादी की सभी तैयारी हो गई थी बाहर रिमझिम फुहारों ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया था तभी रमेश जी को पंडितजी की आवाज सुनाई दी। " कन्या के माता-पिता को बुलाइए वह यहां आकर

23

हम साथ साथ हैं

2 मार्च 2022
1
1
1

" प्रभास तुम्हें इतना उदास और परेशान नहीं होना चाहिए जिंदगी में उतार चढाव तो आते ही रहते हैं ऐसी स्थिति हमें हमारे साहस और अपनो की पहचान कराते हैं। सामने उन फूलों को देखो कैसे मुस्कुराते हुए अप

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए