shabd-logo

कभी

28 मई 2022

17 बार देखा गया 17

कभी...।

वह रविवार की आम सी सुबह थी। मैं एक घंटा और सोना चाहती थी जब अचानक मेरे पति विदुर ने मेरे गाल पर थपकी दी- “अरन्या!” मैंने आँखें खोलीं। “माँ को कल रात एक आतंकवादी हमले में मार दिया गया!” मैं एक पल में उठ बैठी!  “माँ”? मैं उनके चेहरे को देखते हुए दोहराया। जितनी आंतकित मैं थी सुनकर शायद वह भी थे ये बात बोलते हुए। “किसकी माँ?” मैंने थोड़ी शंका के साथ पूछा कि क्या वह मेरी ही माँ के बारे में बात कर रहे हैं? उनके चेहरे पर भी शायद वही आंदेषा था, जो मेरे मन में हलचल मचा रहा था। कश्मीर में देर रात एक आतंकी हमले में मेरी मां की मौत हो गई। 

बस, एक घंटे के भीतर हम जम्मू के लिए कोई फ्लाईट पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे।

मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। वे उतने ही अच्छे थे जितना किसी भी नागरिक को होना चाहिये। वह किसी से बैर लेना पसन्द नहीं करते थे। कभी किसी को नाहक परेषान नहीं किया, फिर उनके साथ भी ऐसा?

पिताजी की मृत्यु मेरी शादी के दो साल बाद ही हो चुकी थी-,दिल का दौरा पड़ने के कारण। मेरी माँ पिछले तीन सालों से कश्मीर के पहलगाम में अकेली रह रही थीं। मैं, यहां तक कि मेरे पति विदुर तक ने उन्हें नोएडा हमारे साथ आकर रहने के लिए जोर देते रहे, लेकिावष्न किसी भी अन्य भारतीय मां की तरह, उन्होनें इन्कार ही किया। मुझे इसी बात का डर था या बहुत हत तक यकीन कि एक ना एक दिन ऐसी कोई ख़बर मुझे मिलेगी।

दोपहर लगभग 2.30 बजे हमने पहलगाम, पहुॅचें। जगह विरान थी-, भय और सन्नाटे में डूबी हुई। हर चैराहे पर सैनिकों के छोटे समूहों को हथियारों के साथ देखा जा सकता था। बड़ी मुश्किल से लोग अपने घर से बाहर निकल रहे थे। हमारा कस्बा रातों के लिए कर्फ्यू में था। हिंसा-, कर्फ्यू-, आतंक-, यह कश्मीर या मेरे लिए कोई नई बात नहीं थी। चेक पोस्ट पर हमारी कैब कतार में थी। हमेशा की तरह चुस्त-दुरुस्त जाँच प्रक्रिया थी, जिसे हमें बर्दाश्त करना ही था। अपनी बंदूकों के साथ सैनिक सीमा पर प्रत्येक गाडी की सावधानीपूर्वक जाँच कर रहे थे। हमने इस प्रक्रिया में बहुत समय गंवाया और मुझे फोन पर फोन आ रहे थे। पड़ोसियों के -, मेरे रिश्तेदारों के-, और करीबी दोस्त मीनाक्षी के। सभी पूछ रहे थे कि क्या हम समय पर वहां पहुंच सकते हैं?

क्या हम समय पर पहुँच सकेगें? मुझे याद है कि मेरी माँ मुझसे यही सवाल करती थी, जब भी मैं अपनी शादी के बाद उनसे मिलने जाती थी। जब हम आठ सौ अट्ठाईस किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हों, तब देर होना आम सी बात है। वह हमें अक्सर फोन करती थी, और कभी-कभी तो मैं उसके फोन से इतनी परेषान हो जाती थी कि स्क्रीन पर उनका नंबर देखकर अपना फोन साईलेन्ट कर देती थी। और यह एक समय था कि मैं उसके कॉल की कामना कर रही थी। मैं अपने सेल फोन की स्क्रीन पर उसका नंबर देखने के लिए बैचेन थी ये जानते हुए भी कि अब उस नम्बर से कभी फोन नहीं आयेगा।

शाम पाॅच बजे विदुर और मैंने कैब से कदम नीचे रखा, और मेरी नजरें अपने घर पर गयीं। मैंने आखिरी बार एक साल पहले अपना घर देखा था। दूर से ही उसने मुझे बता दिया कि यहाॅ कुछ हुआ है, जो नहीं होना चाहिए था। इसकी हालत देखकर मेरे दिल की धड़कन दोगुनी हो गई। मकान आधा जल चुका था, और इसका ऊपरी भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। यह और कुछ नहीं बल्कि एक तबाह रात का नतीजा था। दो अन्य घर, जो कि हमारे घर के करीब थे, उसी हालत में थे। “कोई ऐसा कैसे कर सकता है?” विदुर बड़बडाये। मैं उनका चेहरा देखते हुए खामोषी से आगे बढ़ गयी। कैसे कहूॅ उनसे कि यहाॅ जो कुछ होता है, हर बात के पीछे को वजह नहीं होती। 

मुझे लगा था कि हमारे घर में लोगों की भीड़ लगी होगी, लेकिन आंगन में कुछ ही लोग खड़े थे। अपनी छाती पर हाथ  बांधे और अपना नैतिक कर्तव्य निभाते हुए। उनके चेहरों पर बस थकन दिखी...एक मायूसी। उन्होंने मुझे आते देखा और अपनी नजरें यहाॅ-वहाॅ कर लीं। मैं अंदर की तरफ दौड़ गयी, जहाँ मेरी माँ जमीन पर लेटी हुईं थी आॅखें बन्द किये....कभी ना उठने के लिए।


24
रचनाएँ
कभी
0.0
वह रविवार की आम सी सुबह थी। मैं एक घंटा और सोना चाहती थी जब अचानक मेरे पति विदुर ने मेरे गाल पर थपकी दी- “अरन्या!” मैंने आँखें खोलीं। “माँ को कल रात एक आतंकवादी हमले में मार दिया गया!” मैं एक पल में उठ बैठी! “माँ”? मैं उनके चेहरे को देखते हुए दोहराया। जितनी आंतकित मैं थी सुनकर शायद वह भी थे ये बात बोलते हुए। “किसकी माँ?” मैंने थोड़ी शंका के साथ पूछा कि क्या वह मेरी ही माँ के बारे में बात कर रहे हैं? उनके चेहरे पर भी शायद वही आंदेषा था, जो मेरे मन में हलचल मचा रहा था। कश्मीर में देर रात एक आतंकी हमले में मेरी मां की मौत हो गई।
1

कभी

28 मई 2022
0
0
0

कभी...। वह रविवार की आम सी सुबह थी। मैं एक घंटा और सोना चाहती थी जब अचानक मेरे पति विदुर ने मेरे गाल पर थपकी दी- “अरन्या!” मैंने आँखें खोलीं। “माँ को कल रात एक आतंकवादी हमले में मार दिया गया!” मैं एक

2

कभी

28 मई 2022
0
0
0

ये पहली मौत नहीं थी जो मैनें देखी थी। कुछ तीन साल पहले इसी तरह पिताजी को भी देख चुकी थी, और वह भी इसी घर में। वह बीमार रहते थे, उनकी मौत अपेक्षित थी लेकिन माॅ की मौत मेरे लिए चैंका देने वाली थी। मुझे

3

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मेरी आॅखें उस वक्त भी आसूॅओं से भर गयीं। मीनाक्षी ने मेरी ओर देखा। हम दोनों को पता था कि हम दोनों एक ही घटना के बारे में सोच रहे थे। अजान की आवाज खामोष हुई। “क्या यह तुम्हें अब भी ड़रा देता है?” उसने

4

कभी

28 मई 2022
0
0
0

गर्म पानी के स्नान के बाद मैं हमाम से बाहर आयी। अपने कमरे में आकर मैनें खिडकी के पर्दे उठाए। कोहरे ने मेरी खिड़की के सभी शीषों को धुंधला कर दिया था। मैं उनके पार नहीं देख सकती थी। बाहर का मौसम सर्द है

5

kabhi

28 मई 2022
0
0
0

मैं सालों बाद उस गली पर पैदल चल रही थी, जो मेरे घर से निकलकर इन वादियों के घुमावदार रास्तों में कहीं विलीन हो जाती थी। उस गली के हर कदम पर मैं खुद को बिखरा महसूस कर रही थी। उस गली से भी ना जाने कितनी

6

कभी

28 मई 2022
0
0
0

वह आदमी दुकान तक गया और मेरा थैला उठा लाया। उसने इसे मेरे चेहरे पर फेंक दिया और मेरे जाने का इंतजार करने लगा। मैंने एक बार दुकान पर नजर डाली। मुझे उस गरीब दुकानदार की चिंता थी, जो हर गुजरते पल के साथ

7

कभी

28 मई 2022
0
0
0

आधे घंटे बादः उसने वैन को कहीं रोक दिया। एक जगह, जहाॅ मैं अपने जीवन में कभी नहीं गयी। जहाँ तक मैं देख सकती थी वहाँ तक पेड़, कोहरा, पहाड़ और घास ही दिख रहे थे। इससे पहले भी मैंने विंडशील्ड के बाहर झाॅ

8

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मेरी धड़कनें खुद मुझे भी सुनायी दे रहीं थीं। मैं महसूस कर सकती थी कि मेरा दिल मेरी छाती के पिंजर पर जोर से टकरा रहा है लेकिन उस रोषनी में मुझे जो दिखा उसने मुझे थोड़ी तस्सली दी। मुझे यह देखकर ताजुब्ब

9

कभी

28 मई 2022
0
0
0

“याद नहीं।” उसने जवाब दिया  “शायद पंद्रह दिन, या उससे भी ज्यादा।” अन्य महिलाओं में से एक ने वहीं कोने से जवाब दिया। “हमारे पास दिनों की गिनती करने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने हमारा सब कुछ ले लिया। ”

10

कभी

28 मई 2022
0
0
0

“तुम यहाॅ कैसे फॅसी?” अंत में सब से ज्यादा चुप रहने वाली महिला ने अपना मुंह खोला। जब से मैं यहाँ थी, मैंने पहली बार उसकी आवाज सुनी थी। उसकी आवाज हर शब्द पर कांप रही थी। “तुम कहाॅ से हो? क्या तुम भागने

11

कभी

28 मई 2022
0
0
0

एक सेकंड में मेरे दिमाग में दर्जनों सवाल पलक कौंध गये और मैं तय नहीं कर पायी कि पहले क्या पूछूँ? मैं पूछने वाली थी कि तुम यहाँ क्या कर रहे हो? लेकिन उसी क्षण मुझे याद आया कि मीनाक्षी ने मुझसे क्या कहा

12

कभी

28 मई 2022
0
0
0

अब सारा माहौल ड़र की चादर ओढ़े खामोष होकर दुबका हुआ था। उस रोज वह कुछ घण्टे बड़े थका देने वाले थे मेरे लिए। बाकि बंधक बड़ी-बड़ी आॅखों से मुझे तक रहीं थीं, मानों कह रहीं हो कि अब हो गयी तसल्ली? मैं अपन

13

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मैंने बोतल एक तरफ रख दी और बच्चे की तरफ देखा। “इसे ले लो।” मैंने मुस्कुरा कर उसे आग्रह किया और पत्तल लड़कों की ओर बढ़ा दी। वे तेजी से आए और अपना मुंह भरने लगे। वे इतनी जल्दी में थे कि उन्होंने इसे ठीक

14

कभी

28 मई 2022
0
0
0

हालात बदतर होते जा रहे थे। वह जनवरी का महीना था। ज्यादातर दिन या तो बारिश होती थी या बर्फबारी। बारीष का पानी उस घर की छत से कहीं-कहीं रिसता भी था। उससे कमरे की नमी बढ़ गयी थी और साथ ही गारे की बू भी।

15

कभी

28 मई 2022
0
0
0

रिहान ने मेरी तरफ देखा। उसने मेरी हालत देखी और मेरा डर भी। उसने मेरे कपड़ों को देखा और फिर उसने दूसरे बंधकों को देखा। “वह फिर से नहीं आयेगा। आप सभी अब सो सकते हैं।” उसने सभी से कहा लेकिन उसकी आँखें मु

16

कभी

28 मई 2022
0
0
0

अचानक मुझे पदचाप सुनाई दी। हमने सुबह से कुछ नहीं खाया था, मुझे लगा कि यह हमारा भोजन है। “ऐ तुम!” एक लड़का अंदर आया और मैं कमरे के बीच ठहर गया। हम सब उसे ताड़ रहे थे और वह सिर्फ मुझे। वह शायद ही सत्रह

17

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मैं एक बार फिर हार गयी थी। मैंने अपनी मुट्ठी फर्श पर मार दी। मैं थोड़ी और देर रस्सी को क्यों नहीं थामे रह पायी? उसकी गर्दन केवल एक निषान के साथ आजाद हो गयी थी। “ह-मजादी! आज बताता हूॅ तुझे!” उसने मेरी

18

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मेरी रीढ़ अब तक दर्द में थी। मैं अपने पैरों पर सीधी खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। वहाॅ किसी ने भी मुझे किसी तरह की दवा नहीं दी। दर्द से तड़पना ही एकमात्र विकल्प बचा था मेरे पास। लगभग एक दिन न तो रिहान और

19

कभी

28 मई 2022
0
0
0

अचानक मुझे बाहर कुछ आवाजें सुनाई दीं। मैंने पहली आवाज को पहचाना-, यह अश्वश्री थी और दूसरा कुछ पुरुष था। जब तक मैं बाल्टी से कूद कर नीचे आयी तब तक दरवाजे पर एक तेज दस्तक ने मुझे चैंका दिया! “कौन?” मैं

20

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मैने वही किया जो उसने मुझे करने को कहा था। मैंने चलने की कोशिश की। मैं थोड़ी मुश्किल से ही सही लेकिन चल सकती थी। मेरा सिर अभी भी भारी दर्द में था और मैं बहुत बीमार महसूस कर रही थी। मेरी नसों में एक ती

21

कभी

28 मई 2022
0
0
0

वह गाड़ी चलाता रहा और विंडशील्ड से बाहर देखता रहा। यह दुखद था! यह केवल मेरे रिहान के बारे में नहीं था। मैंने वहां देखे गए प्रत्येक आतंकवादी में रिहान को पाया। उनके पास विकल्प हैं लेकिन कहां? उनकी पहचा

22

कभी

28 मई 2022
0
0
0

जब हम उस आर्मी कैंप से निकल रहे थे तो हमें बताया कि आगे के रिकॉर्ड के लिए हमारे प्रत्येक दस्तावेज की एक प्रति उन्हे चाहिये होगी। विदुर वहीं ठहर गये ताकि उनकेा सारे कागजों की प्रतियाॅ करा कर दे सकें और

23

कभी

28 मई 2022
0
0
0

मेरी नजर या तो सड़क पर थी या उसकी छाती पर। अभी भी खून बह रहा था। मैंने देखा कि उसकी पट्टी पर धब्बा हर मिनट के साथ अपना आकार बढ़ा रहा था। उसकी हालत गंभीर थी और मैं उसे छोड़ना नहीं चाहती थी। मैं आगे नही

24

कभी

28 मई 2022
1
1
1

मैं गाड़ी चलाते हुए उसके अगले शब्द का इंतजार कर रही थी। मेरी नजर विंडशील्ड पर टिकी थी। “रिहान?” मैंने उसे पुकारा। “मुझे घर दिखायी दे रहा है।” मैंने उससे कहा और कुछ दूरी पर ब्रेक दबाया। मैं कोई फैसला ख

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए