पीएम नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे से यहां चीन और पाकिस्तान के माथे पर पसीना चुचुआ आया है. जितना उनका कलेजा कंडम होगा उतना इधर लोगों को मजा आएगा. उससे ज्यादा मजा वहां पीएम मोदी का स्वागत सत्कार देखकर आया. जो भौकाली होटल में रुके थे कि पूरी तरह से लोहेलाट. वहां हमला करने से पहले दुश्मन अपनी कब्र खोद ले. लल्लन का हिसाब ये है कि सीरियस बातचीत अपनी जगह है. वहां का दौरा सफल रहा कि नहीं ये तो प्रधानमंत्री लौटकर बताएंगे. उनकी तस्वीरें बड़ी धांसूं हैं. उनमें थोड़ी मौज ली गई है. भावनाएं आहत न हों तो महान कृपा होगी.
#1
हमारे यहां गोमती नदी में बाढ़ आई थी तो इत्ता इत्ता पानी भर गया था.
#2
जब कोई ऑफिस से सीधे मरीन ड्राइव पर निकल जाए.
#3
मोदी जी, ऐसी ही आपकी एक फोटो थी जिसको फोटोशॉप करके सरकारी प्रेस ने नाश पीट दी थी.
#4
दोस्त जब रूठ के मुंह फुला ले.
#5
मोदी जी इस बच्चे से मिलिए, इसे कान उखड़वाने का बड़ा शौक है- नेतन्याहू.
#6
इस कुएं के अंदर सब टोपी लगा के आते हैं या सिर्फ मुझे ही पहना दी है?
#7
पूरा भारत कांग्रेस मुक्त कर दिया..हाथ मिलाओ इसी बात पे.
#8
दोस्त जब अपनी नई गाड़ी पर सैर कराने जाए.
#9
दोस्त ने घर पर नए टाइल्स लगवाए हों.
#10
दोस्त जब अपना नया फ्लैट दिखाने आपको बुलाए.
#11
जब दोस्त कहे कि “चल आज दारू पीते हैं.”
#12
भाई अपने साथ क्लास में जो वो सबसे सुंदर लड़की थी न, आज उसके पांच बच्चे हैं.
#13
राहुल गांधी का दिमाग इतना बड़ा है.
एक बार फिर कोहनी तक हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट, भावनाओं पर रहम करें, आहत न हों.
http://www.thelallantop.com/jhamajham/satire-narendra-modis-israel-trip-through-images-and-memes/