जिंदगी में कभी उदास मत होना,
जिंदगी में अगर कोई गम हो तो,
खुशी खुशी हमारी हँसी मांग लेना।
तेरी खुशी के लिए अपनी हँसी तुझे दे दूँगा,
पर तुझे जिंदगी में कभी उदास नही,
होने दूँगा।
खुदा से यही दुआ है तुझे जिंदगी की,
हर खुशी मिले।
तेरे लिए अपनी सारी खुशी तेरे नाम,
कर दूँगा पर.
तुझे जिंदगी में कभी उदास नही होने,
दूँगा।
अगर जिंदगी में कभी तेरी उम्र एक पल,
के लिए कम पड़े तो।
मेरी सारी उम्र तुझे लग जाय पर तेरी,
उम्र न कम पड़े पर।
तुझे जिंदगी में कभी उदास नही होने,
दूँगा।
सारी खुशियाँ तुझे मिल जाय सारे,
गम मुझे मिल जाय।
बस यही रब से दुआ है मेरी तेरे लिए।।
122