डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का आज फैसला हो जाएगा कि रेप करने की कितनी सज़ा मिलेगी. दोषी ठहराए जाने पर भड़की हिंसा में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. और बहुत नुकसान हो चुका है. क्योंकि बाबा गुरमीत के गुंडे समर्थकों ने ऐसा आतंक मचाया कि गाड़ियों में आग लगा दी. सेना पर हमला किया. समर्थकों के इस आतंक को देखते हुए इस बार पुलिस और आर्मी पूरी तरह तैयार है. सामान्य जन जीवन बिल्कुल ठप है. यहां लोग अपना काम धंधा छोड़ कर घर पर बैठने को मजबूर हैं. कारोबारियों का कहना है कि इन चार दिनों में बहुत नुकसान हुआ है. सज़ा सुनाए जाने से पहले हरियाणा और पंजाब में अब क्या तैयारी है, जान लीजिए.
साभार : The Lallantop
1. रोहतक के आईजी नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जेल परिसर के आसपास किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं होगी. उपद्रवियों को जेल परिसर के आसपास देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों ने रोहतक जेल को अपने कब्ज़े में ले लिया है. किसी भी सिचुएशन से निपटने के लिए हम तैयार हैं.
2. रोहतक के गांव सुनारिया में जिला जेल में प्रशासन ने सीबीआई की अस्थाई अदालत बनाई है. जज जगदीप सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी भी हेलीकॉप्टर से सुनारिया जेल पहुंचेंगे. सुबह दस बजे अदालत की कारवाई शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद करीब ढाई बजे गुरमीत को सजा सुनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
3. रविवार को एडीजीपी और सीआईडी चीफ ने हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंच कर जिला जेल में बनाई गई अस्थाई अदालत का जायजा लिया. एडीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के लिए सेना को स्टैंड अप किया गया है. जरूरत पड़ने पर एक घंटे के अंदर ही सेना रोहतक पहुंच जाएगी.
4. जेल की पांच स्तरीय सुरक्षा की गई है. 28 हज़ार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान जेल के 3 किलोमीटर के दायरे में तैनात किये गए हैं. 10 सुरक्षा नाके बनाए गए हैं. हर एक नाके पर पुलिस के दस और बीएसएफ के 15 जवान तैनात किये गए हैं.
5. हरियाणा में अर्द्धसैनिक बलों की 131 कंपनियां और सेना की 22 टुकड़ियां तैनात हैं. अकेले रोहतक में पुलिस और अर्द्धसैनिक बालों की 44 कंपनियां मोर्चा संभाले हैं.
6. सिरसा में अभी कर्फ्यू लगा है. यह कर्फ्यू 24 अगस्त की रात से ही लगा है. जिसमें 27 अगस्त को सुबह छह बजे से 11 बजे तक के लिए छूट दी गई थी. बाद में कर्फ्यू की समय सीमा को 48 घंटे और बढ़ा दिया गया है. सिरसा में जब से सेना आई है डेरा के लोगों से कहा जा रहा है कि वो जाना चाहें तो अपने अपने घरों को जा सकते हैं. सिरसा में जब से सेना आई है डेरा के लोगों से कहा जा रहा है कि वो जाना चाहें तो अपने अपने घरों को जा सकते हैं. बीबीसी को हरियाणा रोडवेज के एक कर्मचारी ने नाम न ज़ाहिर किए जाने की शर्त पर बताया कि डिपो से सारी गाड़ियां डेरे में बुलाई गई हैं. डिपो में फिलहाल सवा सौ गाड़ियां खड़ी हैं.
7. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. नया और पुराना डेरा में समर्थक जुटे हुए हैं. 27 अगस्त को करीब दस हजार के आसपास डेरा समर्थक इन डेरों से निकलकर अपने घरों की तरफ चले गए. लेकिन हजारों की संख्या में डेरा समर्थक इन डेरों में जमे हुए हैं. समर्थकों की संख्या कितनी है, इस बारे में कोई सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. कहा जा रहा है कि समर्थकों के पास लाठियों के अलावा हथियार भी हैं. सेना ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ दोनों डेरों को घेर रखा है. डेरे के अंदर मौजूद समर्थकों से लगातार बाहर निकलने की अपील की जा रही है.
8. पंजाब के कुछ हिस्सों और पूरे हरियाणा में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 28 अगस्त यानी आज बंद रहेंगे. हालांकि चंडीगढ़ में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे. बीबीसी ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी रामाधीन से बात की तो उसने बताया, “पेट्रोल पंप रविवार की सुबह 6 बजे खुला था और दोपहर 11 बजे फ़िर उसे बंद कर दिया गया. दो दिन बंद था. 24 तारीख़ को रात 10 बजे बंद करवा दिया गया था.’
9. पंजाब सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को आदेश जारी किया है कि वो 29 अगस्त तक सभी इंटरनेट, एसएमएस, मोबाइल, डोंगल सेवाएं बंद रखें. हरियाणा में भी 29 अगस्त सुबह 11.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
10. हाई कोर्ट के सं ज्ञान लेने के बाद राम रहीम के करीबियों आदित्य इंसां और धीमान इंसां के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. डीजीपी ने बताया, ‘हिंसा के मामले में अब तक 52 केस दर्ज किए गए हैं. 926 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’