रवि किशन मतलब भोजपुरी, हिंदी और तेलुगू फिल्मों का कॉकटेल. कुल जमा अपने में भरा-पूरा कैरेक्टर है ये आदमी. टीवी से लेकर फिल्मों तक शाहरुख़ से लेकर सलमान तक सबके साथ काम किया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 17 जुलाई 1969 को पैदा हुए थे. शुरुआत में बड़े-बड़े स्टार्स की मिमिक्री करके गांव वालों का मनोरंजन किया करते थे, जब बड़े हुए तो गांव की रामलीला में सीता बनने लगे.
भोले के पक्के वाले भक्त रवि हमेशा से फिल्मों में जाना चाहते थे लेकिन उनके पिताजी को उनका ये फिल्मी भूत फूटी आंख नहीं सुहाता था. मां ने थक-हार के कह दिया, ‘बेटा या तो फिल्म छोड़ दो या घर.’ फिर क्या, घर छूट गया. फिल्मों का ख़ुमार इस हद तक था कि बिना किसी तैयारी के मुंबई पहुंच गए, बस ये सोच कर कि काम तो मिल जाएगा. लेकिन सबको पता है कि मुंबई कितनी ज़ालिम है. सो उनके साथ भी वैसे ही पेश आई. लेकिन समय के साथ काम मिलने लगा. पहली फिल्म की थी ‘पीतांबर’ हालांकि करने की इच्छा नहीं थी लेकिन पैसे चाहिए थे. सो कर ली. फिर भोजपुरी फिल्मों में भी काम करने लगे और आज भोजपुरी सुपरस्टार कहे जाते हैं. तब से शुरू हुआ वो सफर आज तक चल रहा है. अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इतनी मजेदार पर्सनालिटी रहे हैं, तो बेशक लाइफ भी मजेदार होगी, किस्सों की भी भरमार होगी. तो आइए जानते हैं रवि किशन से जुड़े कुछ ख़ास किस्से:
# इनका एक डायलॉग बड़ा मशहूर है ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ आपने भी सुना होगा, दोस्तों-यारों में बोला भी होगा. लेकिन इस डायलॉग से ज्यादा मजेदार है इसके पीछे की कहानी . दरअसल रवि किशन के मुताबिक ये डायलॉग उनकी किसी फिल्म का नहीं, बल्कि उनका खुद का क्रिएशन है. ये डायलॉग उन्होंने टीवी सीरीज बिग बॉस के पहले सीजन के घर में एक कंटेस्टेंट को गुस्से में बोल दिया था. जब घर से बाहर आए तो देखा डायलॉग काफी फेमस हो गया है, उसके बाद से वो भी उसे धड़ल्ले से इस्तेमाल करने लगे.
# साल 2007 में रवि किशन ने हॉलीवुड की मशहूर सुपरहीरो फिल्म स्पाइडरमैन की तीसरी क़िस्त के लिए लीड एक्टर टोबी मैग्वैयर की आवाज़ को डब किया था. जिसके बाद स्पाइडरमैन 3 को भोजपुरी में भी रिलीज़ किया गया. ये हॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसे भोजपुरी में डब करके रिलीज़ किया गया.
# रवि किशन की भोजपुरी फिल्म ‘जला देब दुनिया तोहर प्यार में’ को एक अमेरिकी फिल्म कंपनी ‘पन फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया था. जिसे 2010 में कान फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पेविलियन सेगमेंट में दिखाया गया था.
# रवि किशन के हिस्से में एक ऐसा शो है, जिस कॉन्सेप्ट पर शायद ही कभी कोई टीवी शो बना हो. उस शो का नाम था ‘सेल्स का बाज़ीगर’, जिसे ईटीवी पर टेलीकास्ट किया जाता था. ये शो बेसिकली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से बेस्ट सेल्समैन ढूंढने के बारे में था. इसके टॉप-10 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट को इस शो के प्रेज़ेंटर सुकैम (Su-kam) ने नौकरी दी, साथ ही विनर को 10 लाख रुपए प्रति साल का पैकेज दिया गया.
# रवि किशन को शुरू से ही महिलाओं के किरदार करने की आदत रही है. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनकी ये आदत एक तरह से छूट गई थी लेकिन उनका पुराना शौक बीच में फिर से जाग गया था. टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ के लिए एक एक्ट में उन्होंने महिला का वेश धर लिया था जिसे देखकर शो की जज माधुरी दीक्षित भी शॉक्ड थीं. रवि ने इस एक्ट में ‘होठों पे ऐसी बात मै दबाके चली आई’ गाने पर परफॉर्म किया था.