प्रेम तो प्रेम है. कहीं भी पनप सकता है. किसी से भी उलझ सकता है. ख़ूनखराबे की, हिंसा की, पॉलिटिक्स की ख़बरों के बीच, जब भी कहीं प्रेम से जुड़ी कोई ख़बर पढ़ने मिलती है, तो दिल खुश हो जाता है. और अगर कोई प्रेम कहानी विपरीत परिस्थितियों में पनप रही हो, तो और ज़्यादा अच्छा लगता है. ऐसी ही एक कहानी दिल्ली के ‘बदनाम’ इलाके जी बी रोड से आ रही है.
यहां सेक्स वर्कर के तौर पर काम करती एक लड़की से एक बंदे को प्यार हो गया. दो सालों तक चली जद्दोजहद के बाद, उस लड़के ने आख़िरकार उसे इस धंदे से बाहर निकालने का फैसला किया. खुद को असमर्थ पाकर उसने दिल्ली महिला आयोग की मदद ली. महिला आयोग और पुलिस ने मिलकर कोठे पर रेड़ की और लड़की को छुड़ाया. दोनों के नाम गुप्त रखे जा रहे हैं.
ये प्रेम कहानी दो साल पहले शुरू हुई. लड़की की लड़के से दिल्ली के एक बाज़ार में मुलाक़ात हुई. तुरंत ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. लड़का कस्टमर बन कर उस कोठे पर जाया करता था, जहां वो लड़की काम करती थी. 2 साल की लगातार मुलाक़ात ने प्यार को इतना गहरा कर दिया कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
लेकिन ये इतना आसान नहीं था. किसी वेश्यालय में काम करती लड़की का शादी के बारे में सोचना भी उसे मुश्किलों में डाल सकता है. भाग जाना भी आसान नहीं होता.
90 के दशक में एक फिल्म आई थी ‘सड़क’. संजय दत्त और पूजा भट्ट थे उसमें. उसमें भी ऐसी ही कहानी थी. पूजा भट्ट एक कोठे पर काम करती है और संजय दत्त उसे वहां से छुड़ाता है. वो फिल्म थी. ये हकीकत है. फ़िल्मी हीरो के लिए सब आसान होता है. उसकी तरफ डायरेक्टर होता है. असल ज़िंदगी में खुद की लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है. इन दोनों ने ये लड़ी. और जीती भी.
महिला आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “कुछ दिन पहले हमें एक आदमी का कॉल आया. उसने बताया कि वो जीबी रोड की एक लड़की से प्यार करता है. वो ब्रॉथेल नंबर 68 में है और इस पेशे को छोड़ना चाहती है.”
दिल्ली महिला आयोग के कुछ सदस्य, शक्तिवाहिनी एनजीओ के मेंबर्स और कुछ लोकल पुलिसवाले इस चकलाघर पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद लड़की को आज़ाद करवाया गया.
लड़की नेपाल की रहनेवाली है और 2015 में वहां आए भूकंप के बाद वो दिल्ली आ गई थी. किसी ने उसे इस कोठे पर बेच दिया था. तबसे वो इस पेशे में है. जीबी रोड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे बड़ा रेड़ लाइट एरिया है. यहां करीब 93 वेश्यालय हैं, जिनमें तकरीबन 3500 सेक्स वर्कर्स काम करती हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल काफी समय से इसे बंद करने की कोशिशों में हैं.
लड़की फिलहाल आज़ाद है और अपने प्रेमी के साथ रह रही है. लड़के ने बताया कि उसने अपने परिवार को भी इस शादी के लिए राज़ी कर लिया है. जल्द ही वो शादी कर लेंगे. हमारी दोनों को शुभकामनाएं.
http://www.thelallantop.com/news/man-wanted-to-marry-sex-worker-rescued-by-police-at-gb-road/