जब ताकत हाथ मिलाती है।
जीवन को रोशन करती है।
पर इसकी कीमत होती है।
ताज और गद्दी देकर,
मासूमियत छीनती है।
तुमसे जुड़ी हर चीज को,
सही व गलत में तोलती है।
इन्द्रधनुसीय रंगों से,
तुम्हारे लिए छाँटती है ।
श्वेत और काला रंग को,
जीवन में उतार देती है।
सिर पर चढ़ कर दाता बन,
राज-पाट का वहम भरती है।
ताकत का नसा...
एक कूरूर बादशाह पैदा करती है।
ताकत पे यूँ गुरूर न करो,
ये सलतनत, ये बादशाही,
सब हवा कर देती है।
जब ताकत....
अपना हाथ बदलती है।