ना काटती हूं, ना जलाती हूं,
ना सुखाती हूं, ना मिटाती हूं,
किसी से ना करती हूं भेदभाव
मैं मिट्टी हूँ मिट्टी बनाती हूं।
धूप, जल, वायु, मिट्टी मिलते हैं,
नूतन सृजन आरम्भ करते हैं,
पशु-पक्षी, वनस्पति, मनुष्य देह
वस्त्र अलग-अलग पहनाती हूं।
सौ बार बनती सौ बार मिटती,
सत्य, साक्षात हूं अविनश्वर हूं,
रोती, हंसती,झुमती, थिरकती
मौसमों संग चित्र बनाती हूं।