स्वीट कॉर्न चीजी
आज हम आप को स्वीट चीज कॉर्न रेसिपी बात रहें हैं एक दम से हट कर वैसे तो आपने बहुत सारी स्वीट कॉर्न खाये होंगे पर ये थोड़ा सा अलग है।
सामग्री- 2,3लोगों के लिए....
उबला कॉर्न (मकई )-1कप
मक्खन -1छोटा चमच्च
चाट मसला -1छोटा चमच्च
काली मिर्च पावडर -1पिंच
नींबू का रस -1 छोटा चमच्च
धनिया पती कटी हुई थोड़ा सा
चीज -2चमच्च
सबसे पहले आप को करना है स्वीट कॉर्न को 5मिनट माइकरोवव कर लें (अगर नही तो आप उबाल भी लें )
फिर उसे छान कर एक बॉअल में रख लें।
अब एक दूसरे बर्तन में अगर माइकरोवव वाला हो तो उसमें सारी सामग्री को मिला लें बस चीज को छोड़ कर फिर उसमें उबले स्वीट कॉर्न को भी मिला लें ऊपर से चीज को घीस कर डालें और धनिया पती को और 1मिनट के लिए माइकरोवव करलें।
और लीजिये बन कर तैयार हो गया स्वीट कॉर्न चीज
हैं न बनाने में आसान और जल्दी इसे तो बच्चे भी बना लेंगे और खाने में भी बहुत यम्मी है सच्ची में औरहेल्दी भी।
एक बार आप सब जरूर बना कर खायेगा।