इंटरनेट के सबसे बुरे पहलुओंं में से एक है रिवेंज पॉर्न. अक्सर प्रेम में डूबे जोड़े अपने ‘प्राइवेट मोमेंट्स’ को कैमरे, मोबाइल पर शूट करते हैं. पर अलग होने के बाद अक्सर इनमें से कोई एक दूसरे को ‘सबक सिखाने’, बदला लेने के लिए इन वीडियोज़ को इंटरनेट पर लीक कर देता है. कहने की ज़रूरत नहीं है कि ऐसे ज़्यादातर मामलों में पीड़ित लड़कियां होती हैं. हिंदुस्तान के बड़े शहरों में भी इस तरह के मामले बीच-बीच में खबरों में आते रहते हैं. अब रिवेंज पॉर्न के मामलों में कमी लाने के लिए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाई गई हैं.
न्यूज़ीलैंड में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नॉथन कॉट ने ‘रूमुकी’ नाम की एक ऐप बनाई है. इस ऐप के ज़रिए एमएमएस लीक करने के मामलों में कमी लाने की बात की जा रही है. ये ऐप ऐसे वीडियो पर ही काम करेगी जो दोनों की मर्ज़ी से शूट किए गए हों. फिलहाल ऐप सिर्फ आइफोन के लिए उपलब्ध है और कुछ इस तरह से काम करती है.
# ये ऐप किसी भी कपल के दोनों मोबाइल फोन में इंस्टॉल करनी पड़ेगी.
# रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दो इनक्रिप्शन कोड बन जाएंगे.
# ये दोनों इनक्रिप्शन कोड लड़का-लड़की दोनों के फोन में रहेंगे.
# इसके बाद इस वीडियो को कहीं भी तभी चलाया जा सकेगा जब दोनों कोड मौजूद हों.
# अगर दोनों में से एक पार्टनर कोड को अपने फोन से डिलीट कर दे तो दूसरे के फोन में ये सारे वीडियो अपने आप बंद हो जाएंगे.
मतलब अगर किसी कपल ने आपसी सहमति से कोई प्राइवेट वीडियो शूट किया है और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो जाता है तो दोनों में से कोई एक अपने फोन से इन्क्रिप्शन डिलीट कर के इनके गलत इस्तेमाल को रोक सकता है.
मगर पूरी तरह कारगर नहीं है ये ऐप
इस ऐप का कॉन्सेप्ट सुनने में काफी अच्छा लगता है मगर इसमें कुछ बड़ी कमियां भी हैं.
# शूट किए गए वीडियो को कोई भी अपने फोन पर दोनों कोड मौजूद रहने तक कितनी भी बार प्ले करे दूसरे को पता नहीं चलता है.
# वीडियो शेयर नहीं किया जा सकता है मगर वीडियो के स्क्रीन शॉट लिए जा सकते हैं. जिसका पता दूसरे को नहीं लगेगा.
ऐप को बनाने वाले नॉथन कहते हैं, ”इन कमियों को नए वर्ज़न में दूर कर देंगे. मगर कोई भी ऐप आपके वीडियो को शेयर होने से पूरी तरह से नहीं रोक सकता है. चलते हुए वीडियो को दूसरे कैमरे से रिकॉर्ड करने जैसे ऑप्शन हमेशा ही रहेंगे. तमाम खतरों के बाद भी लोग ऐसे वीडियो शूट करते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि हम एक सेक्स निगेटिव दुनिया में रहते हैं. मैं कुछ पॉज़िटिव करना चाहता हूं अगर मेरे ऐप से थोड़ा सा भी अच्छा होता है तो मेरे लिए खुशी की बात होगी.”